Video: रेस्टोरेंट में लोगों के बीच खड़े होकर CM मोहन यादव ने ली चाय की चुस्कियां, सरल अंदाज की खूब हो रही तारीफ

MP News: रेस्टोरेंट में रुककर चाय पीते हुए सीएम मोहन यादव का अंदाज लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव का एक अलग अंदाज देखने को मिला है. खंडवा में सीएम मोहन यादव ने एक रेस्टोरेंट में लोगों के बीच खड़े होकर चाय पी. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग सीएम के इस अंदाज को काफी पसंद भी कर रहे हैं.

मां नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा में पहुंचे थे CM

दरअसल सीएम खंडवा के मूंदी में अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी की तृतीय चरण मां नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे. दर्शन परिक्रमा यात्रा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आम लोगों से चर्चा की. इस दौरान वे एक चाय की दुकान पर रुक गए और बड़े ही सहज अंदाज में उन्होंने दुकानदार से चाय खरीद कर पी. सीएम को िस अंदाज में देख लोग उनके पास पहुंचने लगे. 

Advertisement
Advertisement

अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मैं कार्यकर्ता और प्रशासनिक अमले के साथ चाय की दुकान पर खड़े होकर बेहद सरल और सहज अंदाज में चाय पी रहे हैं. इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी उनके साथ नजर आ रहे हैं.मुख्यमंत्री के सरल अंदाज की लोग तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें Mauganj Violence : ASI की मौत, तहसीलदार घायल... सियासत शुरू, PCC चीफ ने सरकार पर दागे ये गंभीर सवाल

कुटिया का किया शुभारंभ

उन्होंने यात्रा में शामिल होकर दादा गुरूजी से नर्मदा संरक्षण पर चर्चा कर आशीर्वाद प्राप्त किया. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मूंदी में मांधाता विधायक नारायण पटेल के निवास पर अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी के ठहरने के लिए बनाई गई कुटिया का फीता काटकर शुभारंभ भी किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मूंदी आगमन पर आमजन ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, पशु पालन एवं डेयरी राज्यमंत्री  लखन पटेल, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सहित जन-प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे. 

ये भी पढ़ें Firing: घर पर अकेली बैठी युवती पर जानलेवा हमला, युवकों ने चलाई गोलियां, मचा हड़कंप


 

Topics mentioned in this article