Khajrana Ganesh Mandir: 1 करोड़ 21 लाख रुपये और ब्रांडेड वॉच... खजराना गणेश मंदिर का खुला खजाना!

Indore Khajrana Ganesh Mandir Daanpeti: वित्त वर्ष खत्म होने से ठीक पहले खजराना गणेश मंदिर की दान पेटी खोली गई. इसमें ब्रांडेड वॉच के साथ कई सालों पहले बंद हो चुके नोट भी मिले हैं. अब तक की गणना के अनुसार, इसमें से कुल 1 करोड़ 21 लाख रुपये निकले हैं. आगे ये आंकड़ा और भी बढ़ने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Khajrana Ganesh Mandir: 1 करोड़ 21 लाख रुपये और ब्रांडेड वॉच... खजराना गणेश मंदिर का खुला खजाना!
खजराना गणेश मंदिर, इंदौर की खुली दान पेटी

Khajrana Ganesh Mandir Offerings: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के खजराना गणेश मंदिर में दान पेटी (Offerings Box) खोलने की प्रक्रिया वापस शुरू हो चुकी है. इस बार दान पेटी में श्रद्धालुओं की अपार भक्ति देखने को मिल रही है. वित्त वर्ष 2024-25 खत्म होने से पहले ही इसे खोला गया है. अगर बात करें, कलेक्शन की, तो अभी तक मंदिर को 1 करोड़ 21 लाख रुपये दान के रूप में मिल चुके हैं.

दान पेटी में भक्तों ने किया खुलकर दान

अनोखी चीजों का भी मिला दान

इस बार दान पेटियों में से कई अनोखी चीजें भी मिल रही हैं, जैसे एक ब्रांडेड वॉच और कई सालों पहले बंद हो चुके 500 और 1000 के नोट भी... मंदिर समिति ने बताया कि ऐसे नोट की कीमत अभी तक 9,500 रुपये तक पहुंच चुकी है. 6 मार्च से शुरू हुई दान पेटियों की गणना में अभी तक जहां करोड़ों रुपये मंदिर को दान किए जा चुके हैं, तो वहीं इनमें विदेशी मुद्रा भी शामिल है.

खजराना गणेश मंदिर इंदौर

ये भी पढ़ें :- Holi in MP: मालवा से लेकर बुंदेलखंड तक, एमपी में हर जगह दिखी रंग-गुलाल की धूम

दो महीने बाद खुली दान पेटियां

खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों को दो महीने बाद खोला गया है. इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया है. नगद के साथ भक्तों ने अपनी मनोकामना लिखे हुए पत्र भी इनमें डालें हैं. जानकारी के लिए बता दें कि पिछली बार की गणना में दान पेटियों में से 1.75 करोड़ रुपये मिले थे. इस बार अभी तक की गणना 1 करोड़ 21 लाख रुपये तक पहुंच चुकी हैं.

ये भी पढ़ें :- Holi in MP: यहां होली जुलूस पर मुस्लिम कमेटी ने बरसाए फूल, अमन-शांति के साथ मना जुमा और होली

Advertisement