Gwalior News: ग्वालियर में कक्षा 9वीं के एक छात्र (School Student) द्वारा फिनाइल पीकर सुसाइड (Suicide) करने का प्रयास किया गया था. अब इस मामले में मामले में पुलिस (MP Police) ने केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 के दो टीचर के खिलाफ जेजे एक्ट (JJ Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. दोनों टीचर्स छात्र को प्रताड़ित करते थे उसे परीक्षा में फेल करने की धमकी देते थे. जिससे आहत छात्र ने यह कदम उठाया था. गंभीर हालत में परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, छात्र की जान बच गई थी. अब पुलिस दोनों शिक्षकों को इस मामले में गिरफ्तार करेगी.
क्या है मामला?
14 साल का पीड़ित छात्र ग्वालियर के डीडी नगर का रहने वाला है. वह भिंड रोड पर स्थित केंद्रीय विद्यालय-2 में 9वीं में पढ़ता है. 8 नवंबर की सुबह वह स्कूल गया था. वहां से घर लौटा तो टॉयलेट में रखी फिनाइल पी ली. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. दोपहर में पिता घर पहुंचे तो बेटे को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया. छात्र की कॉपी से परिजन को एक सुसाइड नोट मिला था. जिसने सभी को चौका दिया था.
दोनों शिक्षक उसे बार-बार टॉर्चर कर रहे थे कि वे उसे 9वीं से 10वीं क्लास में नहीं जाने देंगे. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी थी, वहीं सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र को प्रताड़ित करने वाले टीचरों पर धारा मामला दर्ज कर लिया है. अब आगे उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha 2024: अपनी ही सरकार को BJP विधायक ने यौन शोषण के मुद्दे पर घेरा, जानिए विधानसभा में क्या कहा?
यह भी पढ़ें : CG News: शाह-साय के बीच ऐतिहासिक समझौता, छत्तीसगढ़ में डेयरी और वन उपज विकास के लिए बनी बात
यह भी पढ़ें : Jabalpur News: आदिवासी परिवारों का हल्ला बोल, जिला प्रशासन से क्याें खफा है ट्राइबल्स?
यह भी पढ़ें : Van Mela Bhopal: अंतर्राष्ट्रीय वन मेला आज से, महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी, जानिए क्या कुछ होगा खास