EOW की छापेमारी में कोटेदार की अकूत संपत्ति का खुलासा, ठिकानों से आय से 175 फीसदी अधिक मिली संपत्ति

Disproportionate Assets Case: राशन कोटेदार सुशील गुप्ता के ठिकानों पर सुबह पहुंची EWO की 20 सदस्यीय टीम ने कोटेदार की चल-अचल संपत्ति, बैंक खाते और निवेश से जुड़े दस्तावेजों की तलाश शुरू की. जांच के दौरान टीम को कई महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज, प्लॉट रजिस्ट्रियां और बैंक लेन-देन के दस्तावेज मिले. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
DISPROPORTIONATE ASSETS FOUND AT RATION SHOP KEEPER HOME DUING EOW RAID, KATNI, MP

Ration Shop Corruption: कटनी जिले में मंगलवार को आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offience Wing) ने एक शासकीय राशन की दुकानदार के ठिकानों पर छापेमारी को अंजाम दिया और उसके ठिकानों से भ्रष्टाचार से जमा अकूत संपत्ति और दस्तावेज बरामद किया. टीम ने छापेमारी कोटेदार की आय से 175 फीसदी अधिक संपत्ति का खुलासा किया.

राशन कोटेदार सुशील गुप्ता के ठिकानों पर सुबह पहुंची EWO की 20 सदस्यीय टीम ने कोटेदार की चल-अचल संपत्ति, बैंक खाते और निवेश से जुड़े दस्तावेजों की तलाश शुरू की. जांच के दौरान टीम को कई महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज, प्लॉट रजिस्ट्रियां और बैंक लेन-देन के दस्तावेज मिले. 

ये भी पढ़ें-तो क्या चली जाएगी भूपेश बघेल की विधायकी? हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, कभी भी आ सकता है बड़ा फैसला!

कोटेदार के ठिकानों से संपत्ति के दस्तावजों से हुआ आय से अधिक संपत्ति का खुलासा

मामला बड़वारा थाना क्षेत्र के बसाड़ी गांव में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का है. मंगलवार सुबह ईडब्ल्युओ टीम के करीब 20 सदस्य छापेमारी के लिए राशन दुकानदार के ठिकानों पर छापेमारी को अंजाम दिया और उसके ठिकानों से चल-अचल संपत्ति के दस्तावजों और बैंक लेन-देन से आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया.

6 साल की अवधि में कोटेदार की कमाई 19 लाख से बढ़कर 56 लाख हो गई

EOW की प्रारंभिक जांच में आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है. साल 1991 से 2019 के बीच सुशील गुप्ता की वैध आय लगभग 19 लाख बताई जा रही है जबकि उनके नाम पर 56 लाख से अधिक की संपत्तियां और निवेश पाए गए है. इनमें वेयरहाउस, फॉर्म हाउस, शहरी इलाके में जमीनें और आवासीय भवन शामिल है.

ये भी पढ़ें-इंदौर चूहा कांड केस में MP हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, पीड़ित पिता ने मांगा है 50 लाख रुपए मुआवजा

EOW की टीम ने राशन कोटेदार सुशील गुप्ता के मकान में दबिश देकर संपत्ति, बैंक खातों और निवेश से जुड़े दस्तावेजों की तलाश शुरू कर दी. जांच के दौरान टीम को कई महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज, प्लॉट रजिस्ट्रियां और बैंक लेनदेन के दस्तावेज मिले है. 

डीएसपी मंजीत सिंह के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम ने दिया छापेमारी को अंजाम

रिपोर्ट के मुताबिक कोटेदार सुशील गुप्ता बसाड़ी गांव में राशन दुकान में दो दशकों से सेल्समैन के रूप में पदस्थ है, इस अवधि में कई वाणिज्यिक संपत्तियां और कृषि भूमि अर्जित की है. EOW की टीम अर्जित संपत्तियों की स्रोत का पता लगाने और अन्य कार्रवाई में जुटी है. .EOW के डीएसपी मंजीत सिंह के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम कार्रवाई में शामिल हुए है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Naxal Surrender: नक्सल संगठन को तगड़ा झटका, 6 करोड़ के इनामी भूपति ने अपने 60 नक्सली साथियों संग डाले हथियार