MP News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में मंदिर से धातु की मूर्ति चोरी होने का मामला सामने आया है. कुठला थाना क्षेत्र के कृषि उपज मंडी प्रांगण में स्थित दुर्गा मंदिर से एक पीतल की छोटी मूर्ति की चोरी होने से मंडी व्यापारियों और हम्मालो में गुस्सा देखने को मिला और उन्होंने पुलिस से मूर्ति चोरी के आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.
कुठला थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मंडी चारों तरफ से कैंपस बाउंड्री वाल बनी है, परिसर में 36 सिक्यूरिटी गार्ड तैनात है यहीं पर एक दुर्गां मंदिर स्थापित है. मंदिर में जो प्रमुख मूर्ति है वह यथावत है. जबकि एक छोटी मूर्ति चोरी हो गई.
क्या बोले पुजारी?
मंदिर के पुजारी के मुताबिक, पीतल की करीब चार इंच ऊंची मूर्ति रखी थी. सुबह जब वह मंदिर आए तो पीतल वाली मूर्ति नहीं दिखी. मंदिर में ताला लगा हुआ था. कहीं भी तोड़फोड़ नहीं दिखी है.
सीसीटीवी से पकड़ में आएगा चोर?
पुलिस का कहना है कि मंडी प्रांगण लगे 28 सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. मामले की जांच करने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे जो जारी है.
ये भी पढ़ें- पटवारी बोले- मंत्री विजय शाह की ऑन-द-स्पॉट गिरफ्तारी हो, नेता प्रतिपक्ष सिंघार, उमा भारती ने भी खोला मोर्चा