कटनी: जोर पकड़ रही मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग, स्थानीय लोगों ने किया जिले को बंद का आह्वान

कटनी में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की मांग के समर्थन में स्थानीय लोगों ने आज जिले को बंद का आह्वान किया है. वहीं इस बंद को एनएसयूआई, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से समर्थन मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
स्थानीय लोगों और विपक्षी पार्टी के नेताओं ने निकाली रैली.

मध्य प्रदेश के कटनी में स्थानीय लोगों ने जिले में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के लिए लगातार सरकार से मांगें करते आ रहे हैं. हालांकि मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं होने से नाराज आमजनों ने सोमवार यानी 11 सितंबर को जिले को बंद का आह्वान किया. वहीं इस बंद को एनएसयूआई, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी सहित अन्य सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया है.

दुकानें बंद कर रैली में शामिल होने की अपील 

स्थानीय लोगों ने कटनी के स्टेशन चौराहे से सुभाष चौक होते हुए गोल बाजार, झंडा बाजार और मिशन चौक पहुंचे और दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की. दरअसल, आज जिले को बंद करने के आह्वान के बावजूद दुकानदार अपनी दुकानें खोल रखे थे. हालांकि इसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिले के दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद कर रैली में शामिल होने की अपील की. 

ये भी पढ़े: Jan Ashirwad Yatra में BJP ने झोंकी पूरी ताकत... देश के दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा

विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर साधा निशाना

इस मौके पर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के नेता अंशु मिश्रा, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के नेता बिंदेश्वरी पटेल और समाजवादी पार्टी के नेता जावेद खान रैली में शामिल हुए और प्रदेश सरकार से कटनी में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की मांग की. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शिवराज सरकार पर निशाना भी साधा.

Advertisement

बता दें कि इसके पहले सभी संगठनों ने बीते दिन अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा था.

ये भी पढ़े: G-20 में आईं फर्स्ट लेडी को बस्तर की महिलाओं ने दिया Millets का उपहार

Topics mentioned in this article