Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बरही थाना अंतर्गत घंघरौटा गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां दावा किया जा रहा है कि खेत में काम कर रहे एक किसान को छिपकली ने काटा, जिससे उसकी मौत हो गई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका राज खुलेगा. पुलिस ने भी इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच की जा रही है.
परिजनों ने दी ये जानकारी
जानकारी के मुताबिक जिले के खेत में एक किसान काम कर रहा था. तब उसे छिपकली ने काट दिया. परिजन उसे अस्पताल लेकर गए. लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पत्नी नंदा बाई ने बताया कि उसका पति होरीलाल सिंह सुबह 5 बजे खेत की तकवारी कर रहे थे उसी दौरान एक छिपकली ने काट दिया. वह तुरंत अपने घर लौट और इसकी सूचना परिजनों को दी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आएगी असली वजह सामने
परिजन होरीलाल को तुरंत बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का दावा है कि छिपकली के काटने से किसान की मौत हुई है. बहरहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अफसरों ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी.
ये भी पढ़ें आपत्तिजनक हालत में मिले महिला और ग्राहक, पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ कर दोनों को किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें Ganesh Chaturthi : 27 अगस्त से शुरू होगा गणेश चतुर्थी का महापर्व, जानें मूर्ति स्थापना शुभ मुहूर्त पूजन विधि