Katni: अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती को आज 2 अक्टूबर (2nd October ) को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. बापू के सिद्धांतों के बारे में जेल में बंद कैदियों को जानकारी हो, इसी उद्देश्य से आज जेल परिसर में गांधी पुस्तकालय का प्रशासन ने उदघाटन किया.
जिला जेल में गांधी पुस्तकालय का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मिंदर सिंह राठौर, कलेक्टर अवि प्रसाद और एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने किया. इस पुस्तकालय में महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य महापुरुषों की किताबें रखी गईं हैं.
जेल में कैदियों के लिए पुस्तकालय के लिए कटनी कलेक्टर के प्रयासों से 500 पुस्तकों के साथ शुरुआत की गई है, जिसमें रेड क्रॉस सोसायटी और समाजिक संस्थानो से भी सहयोग लेकर पुस्तकों को जेल में कैदियों के लिए पुस्तकालय में रखा गया है.
ये भी पढ़ें- Gandhi Jayanti : मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में विसर्जित हुई थीं बापू की अस्थियां, देखिए दुर्लभ वीडियो
कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि जेल में बंद कैदी जेल के बाद के जीवन के लिए तैयार हो सकें, जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका शिक्षा की भी होती है, जिसके लिए सितंबर से क्लास भी चलाई जा रही है, जिसमें जेल में ही रहकर 27 कैदी शिक्षा ले रहे हैं, जिसमें 5वीं और 8वीं के लिए परीक्षा केंद्र भी जेल में ही बनाए जा रहे हैं.
वही, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि जेल कैदियों के लिए करेक्शन सेंटर होता है, जिसमें वह बाद का जीवन शांतिपूर्वक मुख्यधारा में जी सकें, जिसके ज्ञान के लिए कलेक्टर के प्रयासों से गांधी पुस्तकालय का शुभारंभ सोमवार को किया गया.
ये भी पढ़ें- Gandhi Jayanti Special: Blood Bank के नाम से क्यों फेमस हुए बीलभद्र यादव? जानें पूरी कहानी
जिला जेल के अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी ने कहा कि गांधी पुस्तकालय के शुभारंभ की तैयारी पिछले 7 दिनों से हो रही थी. इस दौरान कैदियों में पुस्तकालय को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा था .अब पुस्तकालय में उपलब्ध सभी तरह की पुस्तकों से कैदियों को नई ऊर्जा चेतना मिलेगी, कैदियों को पुस्तकालय का समय सुबह के समय निर्धारित किया जाएगा.