कटनी के विजयराघवगढ़ विधानसभा से चर्चित विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक एक बार फिर चर्चा में हैं. हुआ यूं कि राज्य के इस सबसे अमीर विघायक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदाओं से अपने लिए मतदान कराया. बकायदा असल चुनाव की तरह इसके लिए वोटिंग कराई...ये अलग बात थी कि इस मतदान में विधायक के अलावा कोई और प्रत्याशी नहीं था. बहरहाल मतदान संपन्न हुआ तो दर्जनों लोगों को लगवाकर घंटों की मेहनत से काउंटिंग भी कराई गई. ये सब कुछ कराने के पीछे माननीय विधायक का तर्क था- मुझे 50 फीसदी जनता चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तभी मैं अगला विधानसभा चुनाव लड़ूंगा. बहरहाल कुल प्राप्त मतों में विधायक संजय पाठक को करीब 75% से ज्यादा मत उनके पक्ष में मिले.
21 अगस्त से ही चल रहा था मतदान
देश में इस तरह का ये पहला मामला है. भाजपा के विधायक संजय पाठक ने कहा था कि अगर उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में 50 प्रतिशत से एक वोट भी कम मिलेगा तो वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. आपको बता दे कि विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 33 हजार मतदाता है. बीजेपी विधायक ने बकायदा 286 मतदान केंद्रों में मतदान शुरू कराया था. ये मतदान 21 अगस्त से चल रहा था.
कटनी के विजयराघवगढ़ में हो रही है मतगणना, बीजेपी के विधायक करवा रहे है इस तरह का मतदान और मतगणना. ये अनोखा मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है
10 जोन में जोनल अधिकारी थे तैनात
विधायक संजय पाठक ने बताया कि उनके इस चुनाव में 10 जोन में जोनल अधिकारी और 25 सेक्टर प्रभारी भी नियुक्त किए गए थे. उनके अनुसार करीब 6000 कार्यकर्ता भी इस चुनावी प्रक्रिया में मौजूद रहे. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसी को लेकर राजनैतिक पार्टी और राजनेता अपनी - अपनी तैयारी कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी विधायक के इस अनोखे कदम ने तो सबको सरप्राइज ही कर दिया है. इनके इस कदम के बाद इस तरह के और मामले भी सामने आ सकते हैं.