Kathavachak Controversial Statement: कथा वाचक बाल बिहारी शास्त्री का एक विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कथा वाचन करते हुए संविधान पर टिप्पणी कर उकसाने वाली बात की है. कथावाचक बाल बिहारी शास्त्री का कहना था कि "बाबा साहब अंबेडकर ने 11 साल के लिए संविधान में आरक्षण को लागू किया था, लेकिन आज तक लागू है क्योंकि हमारा दिल बड़ा है. हम चाहते हैं कि हमारे पिछड़े हमारे बराबर खड़े होकर गले लगे, लेकिन अगर सवर्ण लठ्ठ लेकर सरकार के खिलाफ खड़े हो जाएं तो सरकार क्या कर लेगी?" अब इस बयान का विरोध शुरू हो गया है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
उकसाने वाले इस संवैधानिक मसले पर बाल बिहारी शास्त्री के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. ये मामला शिवपुरी जिले के भौती थाना क्षेत्र का है. जहां वह एक गांव में कथा वाचन करते हुए इस तरह के बिगड़े बोल उनके श्रीमुख से निकल रहे थे.
वायरल वीडियो में बाल विहारी शास्त्री कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने 11 साल के लिए आरक्षण लागू किया था. लेकिन अब कुछ लोग श्रीराम को मानने से इनकार कर रहे हैं और केवल डॉ. भीमराव अंबेडकर को अपना बता रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सवर्ण समाज एक हो जाए तो ऐसे कानून को भी नहीं मानेंगे, रामराज्य को मानेंगे. सरकार क्या कर लेगी?
शास्त्री के खिलाफ FIR दर्ज
शिवपुरी में कथा वाचन के दौरान इस बयान को लेकर लोगों में नाराजगी फैल गई और ग्रामीणों ने इसे संविधान और बहुजन समाज का अपमान बताया है. इस मामले में पुलिस को फरियादी ने एक पेन ड्राइव के जरिए वीडियो उपलब्ध करवाया है. इस वीडियो के आधार पर कथावाचक बाल विहारी शास्त्री के खिलाफ धारा 196 और 299 BNS में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
यह भी पढ़ें : OBC Reservation: 27% ओबीसी आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक; पिछड़ा वर्ग को लेकर कैसे बनेगी बात
यह भी पढ़ें : Jan Dhan Yojana: जन धन योजना के 11 साल; देश भर में पहुंची बैंकिंग सुविधा, PM मोदी ने क्या कहा जानिए?
यह भी पढ़ें : CGPSC Exam: कांग्रेस ने उठाई CBI जांच की मांग, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को लेकर PCC चीफ ने लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें : Voter Adhikar Yatra: बिहार में PM मोदी के खिलाफ राहुल गांधी का बयान; MP के मंत्री ने दिया ऐसा जवाब