करवा चौथ हादसा: दंपती की मौत, परिजन से मिलने पहुंचे जीतू पटवारी, मासूम को गले लगाकर हुए भावुक 

करवा चौथ के दिन गुना रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में प्रियंका और दीपक कुशवाहा की मौत हो गई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जितू पटवारी और जयवर्धन सिंह ने परिजनों से मुलाकात कर मासूम बच्ची को गले लगाया और भावुक हुए. उन्होंने सरकारी लापरवाही और सड़क सुरक्षा पर सवाल उठाए. परिवार को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस इस दुख की घड़ी में उनके साथ है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट Karwa Chauth Accident, Guna Road Accident, Jitu Patwari...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Karwa Chauth Accident in Guna: करवा चौथ के दिन गुना जिले के आकाशवाणी रोड पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. इस दुर्घटना में प्रियंका कुशवाहा और उनके पति दीपक कुशवाहा की मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया और पूरा इलाका शोक में डूब गया.

रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह गुना पहुंचे और मृतक दंपती के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान जब जीतू पटवारी ने दंपती की दो वर्षीय मासूम बेटी को गले लगाया, तो वे खुद को संभाल नहीं पाए और भावुक हो गए. उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया.

सरकारी लापरवाही पर उठाए सवाल

जीतू पटवारी ने हादसे को लेकर जिला प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने समय रहते मदद की होती, तो शायद दीपक कुशवाहा की जान बचाई जा सकती थी. उन्होंने बताया कि घायल दीपक को जिला अस्पताल से भोपाल ले जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं कराई गई. परिवार को ₹9,500 खर्च कर निजी एंबुलेंस से मरीज को भोपाल ले जाना पड़ा, लेकिन रास्ते में ही दीपक ने दम तोड़ दिया.

'मगरमच्छ से भी चमड़ी मोटी हो गई है'

जीतू पटवारी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “जब चुनाव आते हैं, तब सिंधिया और उनके साथी हर घर जाकर वोट मांगते हैं, लेकिन जब जनता पर दुख आता है, तो वे कहीं नजर नहीं आते.” पटवारी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं की 'मगरमच्छ से भी चमड़ी मोटी हो गई है', अब जनता ही उन्हें हराकर जवाब देगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- भोपाल में Blinkit डिलीवरी बॉयज की गुंडागर्दी; एक साथ 60 युवाओं ने महिलाओं से की मारपीट, इसलिए बढ़ा विवाद

परिजनों ने सुनाई पीड़ा

मुलाकात के दौरान मृतक दीपक कुशवाहा के भाई अंकित कुशवाह और अन्य परिजनों ने कांग्रेस नेताओं को पूरी घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद जब तत्काल मदद की जरूरत थी, तब प्रशासन की लापरवाही ने दीपक की जान ले ली. परिवार ने आरोप लगाया कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद खराब है और आम लोगों की आवाज कोई नहीं सुनता.

Advertisement

कांग्रेस नेताओं ने दिया आश्वासन

जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि कांग्रेस इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है. दोनों नेताओं ने कहा कि वे सरकार से इस मामले की जांच और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे. कांग्रेस नेता आने वाले दिनों में पीड़ित परिवार के घर जाकर श्रद्धांजलि और संवेदना व्यक्त करेंगे.