Karwa Chauth Accident in Guna: करवा चौथ के दिन गुना जिले के आकाशवाणी रोड पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. इस दुर्घटना में प्रियंका कुशवाहा और उनके पति दीपक कुशवाहा की मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया और पूरा इलाका शोक में डूब गया.
रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह गुना पहुंचे और मृतक दंपती के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान जब जीतू पटवारी ने दंपती की दो वर्षीय मासूम बेटी को गले लगाया, तो वे खुद को संभाल नहीं पाए और भावुक हो गए. उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया.
सरकारी लापरवाही पर उठाए सवाल
जीतू पटवारी ने हादसे को लेकर जिला प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने समय रहते मदद की होती, तो शायद दीपक कुशवाहा की जान बचाई जा सकती थी. उन्होंने बताया कि घायल दीपक को जिला अस्पताल से भोपाल ले जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं कराई गई. परिवार को ₹9,500 खर्च कर निजी एंबुलेंस से मरीज को भोपाल ले जाना पड़ा, लेकिन रास्ते में ही दीपक ने दम तोड़ दिया.
'मगरमच्छ से भी चमड़ी मोटी हो गई है'
जीतू पटवारी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “जब चुनाव आते हैं, तब सिंधिया और उनके साथी हर घर जाकर वोट मांगते हैं, लेकिन जब जनता पर दुख आता है, तो वे कहीं नजर नहीं आते.” पटवारी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं की 'मगरमच्छ से भी चमड़ी मोटी हो गई है', अब जनता ही उन्हें हराकर जवाब देगी.
ये भी पढ़ें- भोपाल में Blinkit डिलीवरी बॉयज की गुंडागर्दी; एक साथ 60 युवाओं ने महिलाओं से की मारपीट, इसलिए बढ़ा विवाद
परिजनों ने सुनाई पीड़ा
मुलाकात के दौरान मृतक दीपक कुशवाहा के भाई अंकित कुशवाह और अन्य परिजनों ने कांग्रेस नेताओं को पूरी घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद जब तत्काल मदद की जरूरत थी, तब प्रशासन की लापरवाही ने दीपक की जान ले ली. परिवार ने आरोप लगाया कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद खराब है और आम लोगों की आवाज कोई नहीं सुनता.
कांग्रेस नेताओं ने दिया आश्वासन
जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि कांग्रेस इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है. दोनों नेताओं ने कहा कि वे सरकार से इस मामले की जांच और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे. कांग्रेस नेता आने वाले दिनों में पीड़ित परिवार के घर जाकर श्रद्धांजलि और संवेदना व्यक्त करेंगे.