Karni Sena Case: करणी सेना के अध्यक्ष की गिरफ्तारी व हॉस्टल पर पुलिस की कार्रवाई के बाद भड़का राजपूत समाज, प्रदेश भर में प्रदर्शन

Karni Sena Case MP: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर की गिरफ्तारी के बाद पूरे मध्य प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन देखने को मिला. आइए आपको इससे जुड़ी ताजा जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद पूरे एमपी में करणी सेना ने किया प्रदर्शन

Karni Sena Kaand: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को भी करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन देखने को मिला है. राजपूत समाज (Rajput Community) के लोगों ने कई जिलों में चक्का जाम और प्रदर्शन किया है. धार जिले में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में खलघाट में चक्काजाम किया गया. पुलिस की समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी हटे. दूसरी तरफ, नीमच में करणी सेना परिवार ने विरोध प्रदर्शन कर चक्का जाम किया और हाइवे पर वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. रतलाम जिले में लाठी चार्ज के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे. एसपी कार्यालय परिसर में धरने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया है. दूसरी तरफ, हरदा जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई है. कलेक्टर हरदा कलेक्टर और एसपी अभिनव चौकसे ने जिले की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है.

करणी सेना का पूरे प्रदेश में प्रदर्शन

मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग चक्काजाम

हरदा में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर की गिरफ्तारी के विरोध में धार जिले के खलघाट में स्थित मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा पर रविवार शाम को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर हनुमान चालीसा का पाठ किया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे, प्रदर्शन के दौरान हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई. चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा.

Advertisement

नीमच में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

रविवार शाम को नीमच के जैतपुर चौराहा पर बड़ी संख्या में करणी परिवार के सदस्य और कार्यकर्ता पहुंचे. उन्होंने विरोध प्रदर्शन के दौरान हरदा में करणी सेना परिवार के अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर पर हुए पुलिसिया कार्रवाई और गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और महू-नसीराबाद हाईवे पर बैठकर जमकर नारेबाजी की ओर रोड जाम कर दिया.

Advertisement

रतलाम में कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहसबाजी

करणी सेना प्रमुख मामले को लेकर रतलाम में हाईवे जाम किया गया. इसके बाद पुलिस और करणी सेना के कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक के बाद पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया. लाठी चार्ज के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे और वहां बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ कर एएसपी रतलाम राकेश खाखा के खिलाफ ज्ञापन सौंपा.

Advertisement

हरदा में पुलिस की विशेष अपील

हरदा पुलिस ने पूरे मामले को लेकर लोगों से खास अपील की है. पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी और अफवाओं पर ध्यान न दें. कानून व्यवस्था बनाए रखें, प्रशासन लोकल जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर मामले को शांत कर रही है. अभी तक जो भी कार्रवाई की गई है, वह कानून के दायरे में रहकर की गई है. फिलहाल, जिले के बाहर से आ रहे सभी लोगों को रोका गया है.

ये भी पढ़ें :- Harda Kaand: हरदा के हॉस्टल में पुलिस फोर्स ने किया लाठीचार्ज, इस मामले को लेकर छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

राजस्थान जाने वाली हाईवे पर जाम

करणी सेना अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में आगर मालवा जिले में भी प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आई. जिले के सोयत में राजस्थान को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर सेना के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर दिया. हाईवे पर ही टायर जला दिए. आगर मालवा जिले के ही तनोडिया में भी नेशनल हाईवे पर दस मिनट तक करनी सेना कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया.

ये भी पढ़ें :- Bhind News: मंत्री जी के सामने हुआ तमाशा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने BEO को जड़ा थप्पड़, जानें - पूरा मामला

Topics mentioned in this article