कमलनाथ का BJP पर हमला, बोले- ''सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रही शिवराज सरकार..''

कमलनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘बहनों, सुना है इस बार 10 तारीख नहीं आ रही है.'' उन्होंने कहा, ‘‘10 तारीख आने वाली है, के नाम पर पिछले चार महीनों से जनता की कमाई के करोड़ों रुपए फूकने के बाद, इस बार शिवराज नीत सरकार पलटी मार रही है.''

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वहीं, भाजपा (BJP) ने कमलनाथ (Kamal Nath) के इस दावे को खारिज कर दिया.
भोपाल:

कांग्रेस (Congress) की मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत सरकार की ‘लाडली बहना योजना' (Ladli Brahman Yojana) के तहत राज्य की महिलाओं को दी जा रही राशि अगले महीने से बंद किए जाने की रविवार को आशंका जताई. वहीं, भाजपा (BJP) ने कमलनाथ (Kamal Nath) के इस दावे को खारिज कर दिया.

इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को इस साल जून से प्रतिमाह 1,000 रूपए दिए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अक्टूबर से योजना के तहत 1.31 करोड़ महिलाओं के खातों में 1,250 रूपये की राशि डाली जाएगी और धीरे-धीरे यह राशि बढ़ाकर 3,000 रूपये प्रतिमाह कर दी जाएगी. यह राशि प्रत्येक महीने 10 तारीख को हितग्राहियों के खाते में डाली जाती है.

ये भी पढ़ें- 'MP, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत तय', राहुल बोले- राजस्थान में 'करीबी मुकाबला'

कमलनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘बहनों, सुना है इस बार 10 तारीख नहीं आ रही है.'' उन्होंने कहा, ‘‘10 तारीख आने वाली है, के नाम पर पिछले चार महीनों से जनता की कमाई के करोड़ों रुपए फूकने के बाद, इस बार शिवराज नीत सरकार पलटी मार रही है.''

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस बार भाजपा सरकार के कैलेंडर में 10 तारीख नहीं आ रही है. जैसे इस सरकार की ये योजना इनके लिये वोट ठगने का जरिया मात्र है, वैसे ही इनकी 10 तारीख भी छल निकली. सवाल है कि फिर क्यों चार महीना तारीख याद कराने भर के लिये मुख्यमंत्री शिवराज ने जनता की मेहनत और पसीने के करोड़ों रूपये विज्ञापन में फूंके डाले.''

Advertisement

कमलनाथ ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी सब देख रहा है. जनता है तैयार, अब भाजपा पर होगा पलटवार.''

ये भी पढ़ें- Kanker : 93 साल की उम्र में वोटर लिस्ट में पहली बार जुड़ा नाम, मतदान के लिए उत्साहित

Advertisement

कमलनाथ के दावों के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश भाजपा सचिव रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कानून के अनुसार मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद इस योजना के तहत पैसा हस्तांतरित किया जाता है.

उन्होंने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस का लोगों को धोखा देने का लंबा इतिहास रहा है. इसलिए कमलनाथ को ऐसा ही लग रहा है और वह लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. लोग कांग्रेस की असलियत जानते हैं.''

Advertisement


 

Topics mentioned in this article