Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले राजनीतिक पार्टियां समाज के सभी वर्गों, संगठनों और कर्मचारियों को साधने में जुटी हुईं हैं. उनके लिए बड़े-बड़े वादे और दावे किए जा रहे हैं, जिससे कि आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में इसका फायदा मिल सके. इसी दिशा में प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) के बड़े नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने अतिथि शिक्षकों को साधने की दिशा में एक बयान दिया है, जिसे अतिथि शिक्षक संघ ने अपने 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट किया है. कमलनाथ (Kamal Nath) द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद अतिथि शिक्षकों में खुशी दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें- Priyanka Gandhi Visit Kanker: प्रियंका गांधी आज कांकेर में ‘नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन' में होंगी शामिल
अतिथि शिक्षक संघ ने पोस्ट किया वीडियो
दरअसल गुरुवार को धार के मोहनखेड़ा में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की सभा के दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने अतिथि शिक्षकों का मुद्दा उठाते हुए रिक्त पदों पर उनकी भर्ती करने की मांग की है. सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह ने 11 महीने पहले कहा था कि मैं एक लाख की भर्ती करने वाला हूं, लेकिन मैं सीएम से कहना चाहता हूं कि आप एक लाख तो छोड़िए जो अतिथि शिक्षक हैं, उनसे रिक्त पद ही भर दीजिए. कमलनाथ के इस भाषण के वीडियो को अतिथि शिक्षक संघ ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें- MP-CG Top-10 Event: आज कई कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे CM शिवराज, छत्तीसगढ़ दौरे पर प्रियंका गांधी
मध्य प्रदेश में लगभग 50 हज़ार अतिथि शिक्षक हैं, जो पिछले कई सालों से अपने आपको नियमित करने की मांग करते आ रहे हैं. 2 सितंबर को सीएम ने इनकी महापंचायत बुलाकर इनका मानदेय डबल करने की घोषणा की थी. हालांकि इसके ठीक 1 महीने बाद 3 अक्टूबर को लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों, ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों और संकुल प्राचार्य से कहा था कि स्कूल मे नियमित शिक्षक के आने के बाद वहां से अतिथि शिक्षक को हटा दिया जाए.