MP: केजरीवाल के 'चाचा' वाले बयान पर सिंधिया का तंज, कहा-चाचा ने दिल्ली का क्या हाल कर दिया?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह को मामा और खुद को चाचा बताया था. हालांकि अब खुद को चाचा बताने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तंज कसा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज.
ग्वालियर:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह को मामा और खुद को चाचा बताया था. हालांकि अब मामा और चाचा को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए नसीहत दी. ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि चाचा ने दिल्ली का क्या हाल कर दिया है? यह सब जानते हैं.

शाह के दौरे से ऊर्जा का हुआ संचार

सिंधिया ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया है. भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता, खुद मैं भी पूरे तन-मन-धन से खून-पसीना एक करके मध्य प्रदेश में कमल का परचम फिर से फहराने में लगेंगे.

Advertisement

Advertisement

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा प्रदेश में सीटों के लिए टारगेट किए जाने पर उन्होंने कहा कि मैं कोई ज्योतिष नहीं हूं, लेकिन इतना ही कह सकता हूं कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. 

Advertisement

जो जीत सकेगा उसे ही टिकट मिलेगा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समर्थक विधायकों को टिकट मिलने पर कहा कि कोई तेरा या मेरा नहीं है सब बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और जो जीतने लायक होगा उसे ही पार्टी टिकट देगी.

खुद को बताया था चाचा

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार, 20 अगस्त को मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मुझे पता चला कि मध्य प्रदेश में एक मामा है. उसने अपने भांजे-भांजियों को धोखा दिया है. उस पर भरोसा मत करना. अब तुम्हारा चाचा आ गया है. अपने चाचा पर भरोसा कीजिए.मैं स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बनवाऊंगा और मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरियां दूंगा.

ये भी पढ़े: ग्वालियर : चुनावों से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिला अध्यक्षों को दिया जीत का मंत्र

Topics mentioned in this article