'जिन्हें कुर्सी छिनने का डर, वही कर रहे विरोध', संविधान संशोधन बिल पर बोले सिंधिया

Scindia in Gwalior: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में पेश हुए बिल के समर्थन में ग्वालियर में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इसका विरोध कुर्सी से चिपके रहने की मंशा रखने वाले लोग ही कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिंधिया ने संसद में बिल के विरोध मामले में रखी अपनी बात

Gwalior News in Hindi: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर अंचल के चार दिवसीय प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान वे अपने लोकसभा क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे. मीडिया से बातचीत करते हुए सिंधिया ने कहा कि संसद में बिल का विरोध वो कर रहे हैं, जो उस कालखंड में भारत को ले लेना जाना चाहते है, जहां भ्रष्टाचार था और नैतिकता की कोई जवाबदारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि जो लोग गलत पाए जा रहे है, वो जेल के पीछे तो है, लेकिन कुर्सी पर बैठे हुए हैं.

समय की मांग है कि कुर्सी छोड़ दे - सिंधिया

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि क्या यह समय की मांग नहीं है कि उन्हें कुर्सी छोड़ना चाहिए. लेकिन, कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं. इसलिए विरोध कर रहे हो. उन्होंने कहा कि मेरे पूज्य पिताजी पर भी कई आरोप लगे थे. लेकिन, कुर्सी के मोह से ज्यादा लोगों की सेवा के लिए काम करते हैं.

ये भी पढ़ें :- मनमाने फैसले पर सरकार ने लगाई रोक, शिक्षकों को मिली राहत; BJP विधायक ने कलेक्टर पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप

कुंभकरण नींद सोए रहे - केंद्रीय मंत्री सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, वह कुर्सी को पकड़कर रखना चाहते हैं. जनता ने सबक सिखा दिया है, फिर भी कुंभकरण नींद में सोए हुए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा नैतिकता के सिद्धांतों को लेकर फैसले लिए, इसलिए ये बिल लाएं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Big Disclosure: आदिवासी युवक को 15 अगस्त पर ध्वजारोहण करने और भारत माता जिंदाबाद का नारा लगाने के लिए उतारा था मौत के घाट!

Topics mentioned in this article