Vikas ki Baat: ग्वालियर-चंबल के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मांगे ₹250 करोड़, क्षेत्र में होंगे ये कार्य 

MP News: इस बैठक के दौरान सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को आगामी मई माह में प्रस्तावित ‘नॉर्थ ईस्ट राइजिंग इन्वेस्टर समिट-2025’ से संबंधित चर्चा भी की. आइए जानते हैं सिंधिया ने ग्वालियर, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी के लिए क्या मांग रखी?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gwalior-Chambal News: ग्वालियर-चंबल के लिए सिंधिया ने रखी ये मांग

Gwalior-Chambal: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior), गुना (Guna), अशोकनगर (Ashoknagar) और शिवपुरी (Shivpuri) जिलों के विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठक की. चर्चा के दौरान सिंधिया ने ग्वालियर, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी के विकास के लिए ₹250 करोड़ की परियोजनाओं की मांग रखी. इस बैठक में सिंधिया ने ग्वालियर में जलभराव की दीर्घकालिक समस्या के समाधान हेतु जल निकासी व्यवस्था के निर्माण तथा नवीन सीवर लाइन बिछाने की आवश्यकता को रेखांकित किया. इसके लिए उन्होंने करीब रु 60 करोड़ की परियोजनों की मांग रखी. 

शिवपुरी के शहरी विकास पर भी हुई चर्चा

शिवपुरी के विकास हेतु ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमृत-2 योजना अंतर्गत अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने हेतु आवश्यक वित्तीय सहयोग की मांग रखी. साथ ही शहर में अमृत पार्क निर्माण हेतु, भुजरिया तालाब के जीर्णोद्धार एवं जाधव सागर के संरक्षण कार्य पर भी चर्चा हुई और शहर में सफाई के लिए कई अधोसंरचना की सुविधाओं की मांग रखी. 

गुना की हरियाली व आधुनिक परिवहन सुविधाओं पर रहा जोर

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना जिला के विकास और सौंदर्यीकरण पर भी मनोहर लाल खट्टर को प्रस्ताव दिए. उन्होंने गुना शहर में 5 हेक्टेयर का ऑक्सीजन पार्क का निर्माण, आधुनिक बस स्टैंड बनाये जाने और माधवराव सिंधिया रोड का थीम रोड के रूप में सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री को सौंपे. इसके लिए करीब रु 80 करोड़ की योजनाओं की मांग सिंधिया ने मंत्री खट्टर के सामने रखी. 

Advertisement

अशोकनगर की सांस्कृतिक और अवसंरचनात्मक विकास को गति देने की कोशिश

अपने संसदीय क्षेत्र के विकास को प्रतिबद्ध सिंधिया ने अशोकनगर के तुलसी सरोवर के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के साथ साथ गुना तिराहा से त्रिदेव मंदिर तक की सड़क को थीम रोड की तर्ज पर विकसित किए जाने की योजना से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया.

‘नॉर्थ ईस्ट राइजिंग इन्वेस्टर समिट-2025' के लिए आमंत्रण

इस बैठक के दौरान सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को आगामी मई माह में प्रस्तावित ‘नॉर्थ ईस्ट राइजिंग इन्वेस्टर समिट-2025' से संबंधित चर्चा भी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित पूर्वोत्तर के सपने को साकार करने की दिशा में यह समिट निवेश और विकास के नए आयामों का सृजन करेंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : India-Pakistan: पहलगाम मामले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव! गोला-बारूद फैक्ट्रियों में अलर्ट, छुट्टियां रद्द

यह भी पढ़ें : डिजिटल घड़ी बनाइए, 5 लाख घर ले जाइए! क्या है रेलवे की ये अनूठी राष्ट्रीय प्रतियोगिता, जानिए पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें : RCB vs CSK: बेंगलुरु vs चेन्नई, कोहली या माही कौन मारेगा बाजी? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े

Advertisement

यह भी पढ़ें : AI Data Center Park: छत्तीसगढ़ का पहला एआई डाटा सेंटर पार्क, CM साय की सौगात! जानिए कितनी है लागत?

Topics mentioned in this article