विज्ञापन
This Article is From May 02, 2025

डिजिटल घड़ी बनाइए, 5 लाख घर ले जाइए! क्या है रेलवे की ये अनूठी राष्ट्रीय प्रतियोगिता, जानिए पूरी डिटेल्स

Contest Alert: डिजिटल घड़ी बनाकर आप पांच लाख रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं. क्या है ये योजना. दरअसल ये नवाचार भारतीय रेल की है. इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

डिजिटल घड़ी बनाइए, 5 लाख घर ले जाइए! क्या है रेलवे की ये अनूठी राष्ट्रीय प्रतियोगिता, जानिए पूरी डिटेल्स
Contest Alert, Indian Railway: डिजिटल घड़ी डिजाइन करने की राष्ट्रीय प्रतियोगिता

Contest Alert, Indian Railways: भारतीय रेल ने इनाम जीतने का मौका दिया है. इसके लिए प्रतिभागियों को डिजिटल घड़ी (Digital Clock) डिजाइन करनी होगी भारतीय रेल (Indian Rail) के लिए. ये मौका काफी खास है,पांच लाख का पुरस्कार जीतने के लिए. दरअसल, नवाचार भारतीय रेल का है. भोपाल मंडल में इसको लेकर तैयारियां जारी हैं. रेलवे बोर्ड द्वारा एक अनूठी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें आम नागरिकों को भारतीय रेल के लिए नई डिजिटल घड़ी डिजाइन करने का आमंत्रण दिया गया. भारतीय रेल की ओर से देशभर के सभी रेलवे स्टेशनों पर एक समान डिजिटल क्लॉक स्थापित करने की योजना बनाई गई है. इस दिशा में घड़ी की डिजाइन को लेकर पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जो आम जनता, स्कूली छात्रों एवं कॉलेज/यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है.

1 मई से 31 मई 2025 तक का है मौका

प्रतिभागियों को 1 मई से 31 मई 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से डिजाइन प्रस्तुत करनी है.  रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने जानकारी दी कि डिजाइन तीन श्रेणियों- स्कूली छात्र (12वीं कक्षा तक), कॉलेज/यूनिवर्सिटी विद्यार्थी और पेशेवर, में आमंत्रित की गई है.

सभी श्रेणियों को मिलाकर चयनित श्रेष्ठ डिज़ाइन को 5 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. साथ ही तीनों श्रेणियों में से प्रत्येक में पांच-पांच सांत्वना पुरस्कार 50,000 रुपये के दिए जाएंगे. डिजाइन भेजने की प्रक्रिया पूर्णतया ऑनलाइन है.

ये भी पढ़ें- Negligence: इलाज में लापरवाही से गर्भ में हो गई बच्चे की मौत, परिजनों ने सवाल उठाया तो डाक्टर ने उठा लिया चप्पल

याद रखें ये एड्रेस contest.pr@rb.railnet.gov.in

प्रतिभागियों को वाटरमार्क रहित हाई-रेज़ोल्यूशन डिज़ाइन ईमेल आईडी contest.pr@rb.railnet.gov.in पर भेजनी है. साथ ही, डिजाइन के साथ उसका अवधारणा नोट और मौलिकता प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता भारतीय रेल की समय प्रबंधन की आधुनिक सोच और जनसहभागिता को दर्शाने वाला एक प्रेरक प्रयास है. भोपाल मंडल के नागरिक, विद्यार्थी, डिज़ाइनर और कलाकार इस अवसर का लाभ उठाएं और भारतीय रेल के साथ ‘समय' को एक नई पहचान देने का गौरव प्राप्त करें.

ये भी पढ़ें-  सरेंडर नक्सलियों और पीड़ित परिवारों के लिए PM आवास योजना की पहली किस्त जारी, पक्के आवास का सपना होगा पूरा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close