Jyotiraditya Scindia attacks Digvijay Singh: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शाजापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर अब उनके आलोचल उन पर तंज कस रहे हैं. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती.
सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि हिन्दू, मुसलमानों को जोड़कर हमने दंगा फसाद होने की पूरी कोशिश की. हालांकि, दिग्विजय सिंह के समर्थक इस वीडियो को एडिटेड बता रहे हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार सुबह अपने X हैंडल पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक वीडियो साझा किया है. 36 सेकेंड की इस वीडियो में पूर्व CM दिग्विजय सिंह कहते दिख रहे हैं, "हिन्दू, मुसलमानों को जोड़कर हमने दंगा फसाद होने में पूरी कोशिश की. अनेक ऐसी उदाहरण मुझे देखने को मिले. भोपाल में काजी कैंप है, उस काजी कैंप में सिद्दीकी हमरा पार्षद हुआ करता था. वो मेरे पास आया कि साहब कल रात को लोग मेरे घर आए, पुलिस की वर्दी में थे."
हालांकि, एनडीटीवी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
सिंधिया का तंज
केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया X पर लिखा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. उन्होंने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए यह भी लिखा है कि देश विरोधी कांग्रेस पार्टी के नेता चाहे कितने भी मुखौटे पहन लें, सच सामने आ ही जाता है.
कांग्रेस पर हमलावर हैं सिंधिया
अक्सर कांग्रेस पार्टी के नेताओं को अपने निशाने पर लेकर पलटवार करने के मामले में सिंधिया आगे रहते हैं. खासकर दिग्विजय सिंह का कोई भी बयान सिंधिया की टिप्पणी से अछूता नहीं रहता. यही वजह है कि एक बार फिर सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के बयान पर चुटकी लेते हुए उन पर निशाना साधा है. इससे पहले भी सिंधिया कई बार दिग्विजय सिंह के बयान का उल्लेख करते हुए अपनी तरफ से टिप्पणियां कर चुके हैं. इस बार दिग्विजय सिंह पर निशाना लगाते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस के नेताओं को देश विरोधी तक करार दिया है.
ये भी पढ़ें- एक करोड़ से लेकर 50 हजार तक के इनाम वाले नक्सलियों की लिस्ट जारी, सभी 100 पदों के लिए राशि तय