सिंधिया-गडकरी की मुलाकात में भिंड को मिली बड़ी सौगात, NH-719 की बदलेगी तस्वीर

इस बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भिंड से आए सम्माननीय प्रतिनिधियों में सांसद संध्या राय, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया समेत कई जनप्रतिनिधि भी शामिल थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

ग्वालियर-चंबल संभाग से जुड़े विकास कार्यों की श्रृंखला में गुना सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को भिंड से आए जन प्रतिनिधिमंडल के साथ नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भिंड से होकर गुजरने वाले NH-719 के चौड़ीकरण का अनुरोध किया, जिसे गडकरी ने स्वीकार करते हुए आवश्यक निर्देश दिए.

जल्द शुरू होगा काम

पूर्व में हुई कुछ दुर्घटनाओं के बाद से इस दो लेन राजमार्ग को चार लेन में विस्तारित करने की मांग लगातार उठाई जा रही थी. सिंधिया ने इस गंभीर स्थिति से अवगत कराते हुए मार्ग को चार लेन में विस्तारित करने का आग्रह किया, जिसे गडकरी ने स्वीकार कर लिया. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए बताया कि इस मार्ग की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) अंतिम चरण में है और उसके पूर्ण होते ही निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा.

पहले भी मिली थी सौगात

गौरतलब है कि पूर्व में भी सिंधिया के अनुरोध पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ₹4200 करोड़ की लागत से बनने वाले 88 किमी लंबे आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को स्वीकृति दी थी. इसके अलावा, ₹784 करोड़ की लागत से 28.8 किमी लंबे रायरू-पनिहार वेस्टर्न बाईपास के निर्माण को मंजूरी मिली थी. वहीं, ग्वालियर के एलिवेटेड रोड (स्वर्णरेखा मार्ग) को दो चरणों में स्वीकृति दी थी.

• फेज 1: IIITM से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक — ₹447 करोड़, लंबाई 6 किमी.

   • फेज 2: लक्ष्मीबाई प्रतिमा से हनुमान बंध तक — ₹926 करोड़, लंबाई 13 किमी.

सिंधिया ने गडकरी को कहा धन्यवाद

इसी श्रृंखला में मंगलवार को ग्वालियर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-719) के फोर लेन चौड़ीकरण को केंद्र सरकार की स्वीकृति प्राप्त हुई है. इस निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि गडकरी ने जन सुविधा और क्षेत्रीय विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया, जिसके लिए वे उनके प्रति धन्यवाद और कृतज्ञता प्रकट करते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- सोनम-राज एंड टीम को लेकर क्राइम सीन पर पहुंची SIT, आरोपियों ने बताया- कैसे मारा था राजा रघुवंशी को

बैठक में शामिल हुए प्रमुख जनप्रतिनिधि और संत

इस बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भिंड से आए सम्माननीय प्रतिनिधियों में सांसद संध्या राय, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया एवं दंदरौआ सरकार रामदास महाराज और अवधूत हरिनिवास महाराज, राम भूषण दास महाराज, कालिदास महाराज, राघवपुरी महाराज, उमेश दास महाराज, रामधुन दास महाराज, रामेश्वर दास महाराज, राहुल भारद्वाज, सुनील शर्मा सहित कई अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. सभी प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को पूर्ण किए जाने पर केंद्रीय मंत्रियों सिंधिया और गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- MP में 9 साल बाद खुली प्रमोशन की राह; मोहन कैबिनेट ने दी सरकारी कर्मचारियों को सौगात, ये रहे प्रमुख फैसले

Topics mentioned in this article