खरीदारी कर लौट रहे पिता-पुत्र को जमकर मारा-पीटा, फिर लाखों के जेवर लेकर फरार; मामले में लापरवाह दिखी पुलिस

Gwalior Jewellery Robbery: ग्वालियर के डबरा स्थित सर्राफा बाजार से जेवर खरीदकर लौट रहे पिता-पुत्र से 6 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए गए. घटना सोमवार देर रात की है, जब नौ बदमाशों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ग्वालियर के डबरा स्थित सर्राफा बाजार से जेवर खरीदकर लौट रहे पिता-पुत्र से गिजौर्रा क्षेत्र में 6 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए गए. घटना सोमवार देर रात की है. नौ बदमाशों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, लूटपाट के बाद पीड़ित जब गिजौर्रा थाने पहुंचे तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद हंगामा हो गया.

दरअसल, गिजौर्रा थाना क्षेत्र के किटोरा गांव निवासी रतन कुशवाह अपने पिता गब्बर कुशवाह के साथ डबरा के राहुल ज्वेलर्स से 6 लाख रुपये के जेवरात लेकर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. जब वह भगेह गांव के आगे सिद्धपुरा तिराहे पर पहुंचे तो पहले से घात लगाए बैठे अमित यादव, आशीष यादव, राजवीर यादव और हाकिम कुशवाह सहित पांच अन्य बदमाशों ने उन्हें डंडा मारकर गिरा दिया.

पीटकर लहूलुहान करके ले गए जेवर

सड़क पर गिरते ही हमलावरों ने पिता-पुत्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और उन्हें लहूलुहान कर दिया. इसके बाद बदमाश जेवरों से भरा थैला लूटकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित पिता-पुत्र ने चार आरोपियों की पहचान की है.

दो घंटे तक पुलिस ने नहीं सुनी

घटना के बाद परिजन घायल पिता-पुत्र को लेकर गिजौर्रा थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. हालांकि, आरोप है कि थाना प्रभारी सतीश यादव ने करीब दो घंटे तक उनकी सुनवाई नहीं की. इसके बाद जब थाने पर आक्रोषित भीड़ जमा हो गई और कुशवाह समाज के लोगों ने हंगामा किया, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. देर रात घायल पिता-पुत्र को डबरा सिविल अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने पिता गब्बर कुशवाह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल ग्वालियर रेफर कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पैर धुलवाकर पानी पीने को मजबूर करने के मामले में हाईकोर्ट सख्त, NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश

Topics mentioned in this article