JP Nadda in MP: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गरजे, कहा-कांग्रेस ने भाई को भाई से लड़ाया

JP Nadda in Sidhi and Chhindwara: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश आए. इस दौरान उन्होंने सीधी और छिंदवाड़ा में जनसभाओं को संबोधित किया और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर बरसे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JP Nadda in Chhindwara

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा (BJP) के प्रचार-प्रसार के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) शुक्रवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर रहें. इस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा और सीधी (JP Nadda in Chhindwara and Sidhi) में जनसभाओं को संबोधित किया. सीधी में उन्होंने कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर हमला बोला. छिंदवाड़ा में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'आपने बदलाव का निर्णय ले लिया है. भाजपा के शासन में मध्य प्रदेश की कायापलट हुई.'

इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा

सीधी जिले के बहरी में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष के नेता आधे बिल में हैं, तो आधे जेल में हैं. हर किसी ने घोटाला किया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लेकर के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिर्फ घोटाले के नाम से चर्चित रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में मोदी जी को 400 के पार सीटों से प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Loksabha Election :सीएम मोहन और पूर्व CM शिवराज ने सोनिया, दिग्विजय और कमलनाथ पर कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात...

Advertisement

कांग्रेस और कमलनाथ पर दिए बयान

छिंदवाड़ा जिले के दशहरा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल भ्रष्टाचार और परिवारवाद में लिप्त है. कमलनाथ और नकुलनाथ इसी का पर्याय है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के 10 वर्षों के कार्यकाल में देश का सिर ऊंचा हुआ है. अब कोई भी देश हमारी ओर आंख दिखाने की हिम्मत नहीं करता है. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिसने दिल्ली से गांव को कभी देखा नहीं, ऐसे मां बेटे भारत के मन में क्या है, कभी जान नहीं सकते है. उन्होंने सोनिया गांधी पर हमला करते हुए कहा कि भारत को जानना जरूरी है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक सहित कई बड़े नेता BJP में शामिल...