JNU Slogan Row: जेनएनयू के विवादित बयान पर BJP का हमला; MP के मंत्री ने देशद्रोह बताया, विधायक ने आतंकी कहा

JNU Slogan Row: बीजेपी मंत्री सारंग ने यह भी कहा कि यह मानसिकता तब और पनपती है जब विपक्षी नेता एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक या ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर सवाल उठाते हैं. उनका कहना है कि जब संवैधानिक व्यवस्थाओं या चुनाव आयोग पर भी प्रश्न खड़े किए जाते हैं, तो यही मानसिकता और बढ़ती है. सारंग ने इसे बेहद आपत्तिजनक और अस्वीकार्य बताया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
JNU Slogan Row: जेनएनयू के विवादित बयान पर BJP का हमला; MP के मंत्री ने देशद्रोह बताया, विधायक ने आतंकी कहा

JNU Slogan Row: मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने दिल्ली के जेएनयू कैंपस (JNU Slogan Row) में सोमवार रात लगे नारों की जमकर आलोचना की है. ये नारे दिल्ली दंगों में शामिल शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज होने के विरोध में लगाए गए थे. सारंग ने इस कृत्य को देशद्रोह बताते हुए विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए. विश्वास सारंग ने कहा कि जेएनयू में जो हुआ, उससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता. उनका कहना है कि यह देशद्रोह है और इसे सिर्फ छात्रों की मानसिकता तक सीमित नहीं किया जा सकता. उन्होंने राहुल गांधी पर भी आरोप लगाया कि उनकी विदेश यात्रा और बयान इस मानसिकता को बढ़ावा देते हैं और भारत के मान-सम्मान पर चोट पहुंचाते हैं.

आपत्तिजनक और अस्वीकार्य : BJP मंत्री

बीजेपी मंत्री सारंग ने यह भी कहा कि यह मानसिकता तब और पनपती है जब विपक्षी नेता एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक या ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर सवाल उठाते हैं. उनका कहना है कि जब संवैधानिक व्यवस्थाओं या चुनाव आयोग पर भी प्रश्न खड़े किए जाते हैं, तो यही मानसिकता और बढ़ती है. सारंग ने इसे बेहद आपत्तिजनक और अस्वीकार्य बताया.

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ ऐसी बातें करना और गाली देना हमारे देश के संस्कारों में नहीं है, लेकिन राहुल गांधी जब विदेश में मंच से भारत की आलोचना करते हैं तो ऐसी मानसिकता को बढ़ावा मिलता है. जेएनयू में सोमवार रात जो भी हुआ वह इसी का नतीजा है और इसे देशद्रोह के रूप में देखा जाना चाहिए.

मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यक्रम पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह गांव-गांव घूम रहे हैं. यह पूरी तरह से कांग्रेस का अपना मामला और रणनीति है. हर भारतीय नागरिक कहीं भी जा सकता है, लेकिन इसका कोई खास फायदा होने वाला नहीं है. उन्होंने एक कहावत से तंज कसते हुए कहा, "जहां-जहां पांव पड़े संतन के, तहां-तहां बंटाधार."

Advertisement

रामेश्वर शर्मा ने ऐसे घेरा

जेएनयू में हुए प्रदर्शन और उमर खालिद के समर्थन में लगे विवादित नारों को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदुस्तान में कुछ तथाकथित अर्बन नक्सलवादी आतंकवादियों के रूप में पैदा हो रहे हैं, जो भारत की न्यायपालिका और संविधान को चुनौती दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अर्बन नक्सलाइट आतंकवादी हैं और उन पर ट्रायल कैसे होना है, यह न्यायालय का काम है. लेकिन जिस तरह जेएनयू में नारेबाज़ी हुई है, वह अस्वीकार्य है. शर्मा ने कहा, “दूसरों के लिए गड्ढे खोदने से पहले खुद के लिए गड्ढे सुनिश्चित कर लो. देश में ना तो आतंकवाद बर्दाश्त किया जाएगा, ना अलगाववाद. जो हिंदुस्तान के खिलाफ बोलेगा, ऐसे लोगों की कब्र खोदेगी.”

रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह उम्र बढ़ने के साथ आतंकवाद के समर्थन में कूदते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले नक्सलियों और आतंकवादियों का समर्थन किया गया, 26/11 हमले के दौरान भी आतंकियों की गतिविधियों का बचाव किया गया. शर्मा ने कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति अपनाने और पाकिस्तान के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह जैसे लोग हिंदुस्तान को धोखा देने का काम कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bulldozer Action on Sulabh Complex: सुलभ कॉम्प्लेक्स ध्वस्त; सार्वजनिक शौचालय पर एक्शन के बाद उठे ये सवाल

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

Advertisement

यह भी पढ़ें : Gwalior Nagar Nigam: कमाल की व्यवस्था; चपरासी से ड्राइवर तक हैं अफसर, कोई हेल्थ ऑफिसर तो कोई इंस्पेक्टर

यह भी पढ़ें : Indore Water Scam: भागीरथपुरा त्रासदी; मृतकों के परिजनों से PCC चीफ व नेता प्रतिपक्ष की मुलाकात, जानिए मांगें

Topics mentioned in this article