Baba Shri Mahakal Temple Ujjain : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को मात देने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे. सोमवार को सीएम सोरेन ने गर्भगृह के बाहर चांदी द्वार से बाबा का पूजन कर आशीर्वाद लिया. पुजारी राजेश शर्मा, आकाश शर्मा ने उनका पूजन कराया. दर्शन के बाद सीएम सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ नंदी हॉल में बैठकर आराधना की. इस दौरान सीएम सोरेन और उनकी पत्नी का नंदी हाल में महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने बाबा महाकाल का प्रसाद व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया.बता दें, मध्य प्रदेश स्थित 12 ज्योर्तिलिंग में एक श्री महाकालेश्वर से आशीर्वाद लेने के लिए लगातार देश-विदेश के राजनेता, खिलाड़ी एक्टर और उद्योगपति आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 : बाबा श्री महाकाल के दरबार में महाकुंभ का निमंत्रण लेकर पहुंची यूपी सरकार, कहा- कृपा बनी रहे
सोरेन बोले- बाबा की कृपा पूरी दुनिया पर बनी रहे
मंदिर में पूजा के बाद सोरेन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा भगवान महाकाल का साम्राज्य पूरी पृथ्वी पर है. हमारी भी इच्छा है कि हम भी उन जगहों पर जाएं, जहां पूरी दुनिया का सिर झुकती है. जैसे-जैसे हमें समय मिलता है, हम इन जगहों पर जाना पसंद करते हैं. आगे कहा कि महाकाल लोक की तरह झारखंड में भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि केदारनाथ, बाबा वासकी नाथ, बाबा देवघर हो, बाबा महाकाल हो. इन पर चर्चा बढेगी तो हम जरूर हिस्सा लेगें.
ये भी पढ़ें- महाकाल की नगरी को CM मोहन ने दी सौगात, कहा- फ्रीगंज रेलवे ओवर ब्रिज से...