Election Results 2024: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली ही परीक्षा में फेल, बुधनी सीट में भी झटका

Assembly Election Results 2024: शिवराज सिंह चौहान झारखंड (Jharkhand) की अग्निपरीक्षा में फेल हो गए हैं. झारखंड में हेमंत सरकार की वापसी दिख रही है. इसके साथ ही लंबे समय तक शिवराज सिंह का गढ़ रही उनकी घरेलू सीट बुधनी में भी बीजेपी के वोट कम हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Assembly Election Results 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को झारखंड़ (Jharkhand) विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2024) में बड़ी जिम्मेदारी दी थी. लेकिन मामा केंद्र में जाने के बाद अपने पहले ही मिशन में विफल हो गए हैं. इतना ही मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम की चमक उनके गृह क्षेत्र बुधनी सीट (Budhni Seat) में फीकी हुई है. जहां झारखंड में हेमंत सोरेन ने एक बार फिर से बाजी मार ली है. वहीं बुधनी सीट भले ही बीजेपी के हाथ में बची रही लेकिन वोटों में काफी गिरावट देखने को मिली है.

बुधनी का क्या रहा हाल?

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में BJP ने बुधनी सीट पर 13 हजार 109 वोटों से जीत हासिल कर ली है. गिनती शुरू होने बाद से ही मुकाबला कांग्रेस व बीजेपी के बीच रोचकता से बढ़ रहा था. कई बार कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल बीजेपी के रमाकांत भार्गव से आगे निकल गए थे, लेकिन अंत में जीत भार्गव को मिली, उनको 1 लाख 7 हजार 478 वोट मिले जबकि कांग्रेस के राजकुमार पटेल को 93577 वोट मिले.

Advertisement
2023 विधानसभा चुनाव की बात करें तो शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के विक्रम मस्ताल को 1 लाख से अधिक वोटों से हराया था. लेकिन इस बार लाख वोटों का अंतर 13 हजार वोटों के आस-पास सिमट गया. यह दर्शाता है कि मामा का मैजिक उनकी ही सीट में काम नहीं कर पाया. 

झारखंड में कांग्रेस की जोरदार वापसी

झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम जैसे-जैसे स्पष्ट हो रहे हैं वैसे-वैसे हेमंत सोरेन की JJM का दोबारा सत्ता में आना तय हो गया है. खबर लिखे जाने तक झारखंड की 81 सीटों पर वोट काउंटिंग दौरान झामुमो गठबंधन (I.N.D.I.A) ने 56 सीटों पर बढ़त बना रखी है. यह आंकड़ा बहुमत (41 सीट) से 15 सीट ज्यादा है. जबकि BJP गठबंधन 24 सीटों पर आगे चल रहा है, वहीं अन्य के खाते में एक सीट गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Politics: अब वन मंत्री की कुर्सी का क्या होगा? विजयपुर में रामनिवास रावत की हार व कांग्रेस की जीत के मायने

Advertisement

यह भी पढ़ें : Vijaypur By Election Result: 5 पॉइंट्स में समझिए BJP की क्यों हुई हार, कांग्रेस ने कैसे बचायी साख?

यह भी पढ़ें : MP By-Election Result: विजयपुर में बड़ा उलटफेर, रामनिवास के हाथ से फिसली सीट, मुकेश के साथ वोटर्स का 'हाथ'

यह भी पढ़ें : MP में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन, CM मोहन ने ये कहा...