Jhabua Mela News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ (Jhabua) से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, मेले में हुए एक बड़े हादसे में ड्रैगन झूला टूट कर गिर पड़ा. हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ झूला सवार स्कोकूली बच्चों को चोटें आई हैं. आपको बता दें कि झाबुआ शहर के हाई सेकेंडरी ग्राउंड में यह मेला चल रहा था.
झाबुआ जिला मुख्यालय पर लग रहे मेले में ड्रैगन झूला गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया. इस झूले में सवार करीब 20 स्कूली बच्चे हादसे का शिकार हुए. घायल बच्चों में 15 छात्राएं और पांच छात्र शामिल है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई. घायलों को झाबुआ जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह मोहबीया ने बताया कि पंचनामा बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है. हादसे के बाद मेला आयोजन समिति और निगरानी के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग हो रही है. मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने लापरवाही और चूक की बात तो स्वीकार की है. हालांकि, वे जांच के बाद ही हादसे की असल वजहों की जानकारी दिए जाने की बात कही है.
यह भी पढ़ें- गडकरी-मोहन की मौजूदगी में शिवराज ने मंत्री को टोका- डिस्टर्ब मत करो, सड़कों के गड्ढे पर भी ली चुटकी