रतलाम में जीतू पटवारी की कार पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कन्हैयालाल को भेजा गया जेल

रतलाम में जीतू पटवारी की कार पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कन्हैयालाल को भेजा गया जेल

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jeetu Patwari car Attack: रतलाम में मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की गाड़ी पर हमला करने वाले आरोपी कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैयालाल धाकड़ को गिरफ्तार करने के बाद उसे में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. 

जीतू पटवारी की गाड़ी पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस वीडियो और फुटेज के आधार पर पहचान कर आरोपी कन्हैयालाल धाकड़ को धर दबोचा. वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने बोला, 'गुस्से में कांच तोड़ा, किसी पार्टी से संबंध नहीं.' 

रतलाम में जीतू पटवारी के काफिले पर हुआ था हमला

जीतू पटवारी पर ये हमला उस वक्त हुआ, जब वो 'वोट चोर गद्दी छोड़' आंदोलन में शामिल होने रतलाम  जा रहे थे. इसी दौरान जिले के मांगरोल में जीतू पटवारी को धाकड़ समाज के प्रदर्शनकारियों ने अचानक से मार्ग घेर लिया और उन्हें काले झंडे दिखाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी की. इसी दौरान पथराव शुरू हो गया, जिसमें उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया. हालांकि ड्राइवर वहां से तेजी से कार को निकालकर ले गया.

BJP पर साजिश करने का आरोप

गाड़ी पर हमला होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने BJP नेताओं पर काफिला रोकने की साजिश का आरोप लगाया. पटवारी ने कहा कि भाजपा नेता के कहने पर हमला किया गया है. जब काले झंडे दिखाए जा रहे थे उस वक्त कुछ लोग लाठी डंडे भी हाथों में लिए थे. पटवारी का आरोप है कि बीजेपी उनकी हत्या कराना चाहती है.

Advertisement

धाकड़ समाज ने क्या कहा?

इधर,  धाकड़ समाज ने कहा कि हमारा विरोध शांतिपूर्ण, हिंसा से कोई लेना-देना नहीं.  प्रदेश अध्यक्ष धाकड़ महासभा युवा संघ मध्य प्रदेश राम विलास धाकड़ निमन ने कहा,'हमारे समाज के किसी भी व्यक्ति द्वारा यह नहीं किया गया है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और इसकी गहराई से जांच हो रही है.'

ये भी पढ़े: Vidisha: अस्पताल बने लूट का अड्डा, सड़क पर जन्म लेने को मजबूर मासूम... डॉक्टर समेत 5 कर्मचारियों को थमाया नोटिस

Advertisement

Topics mentioned in this article