Janani 108 Ambulance Accident in Betul: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां जननी 108 एंबुलेंस पलटने से नवजात शिशु की मौत हो गई,जबकि गर्भवती महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. हादसा बोरदेही थाना क्षेत्र के दीपामंडाई गांव के पास हुआ.
गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते समय जननी 108 पलटी
बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला को परिजनों के साथ बोरदेही अस्पताल लाया जा रहा था. तभी सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के प्रयास में जननी 108 एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में नवजात शिशु के सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं गर्भवती महिला कलस्या सहित तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें बोरदेही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे में नवजात की मौत
परिजनों ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ और नवजात की जान चली गई.
परिजनों का आरोप
पीड़ित दिलीप ईवनाती ने बताया कि लगभग सुबह साढ़े तीन बजे हमने 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया. डिलीवरी का टाइम था, इसी बीच डिलीवरी घर पर ही हो गई. 108 जननी एंबुलेंस आई तब बच्चा रो रहा था, जैसे ही गाड़ी में परिजनों को बैठाया गाड़ी स्पीड से निकल गई. एंबुलेंस थोड़ी दूर जाने के बाद पलट गई. मैं पीछे ही अपनी मोटरसाइकल से आ रहा था. पलटी हुई गाड़ी में बच्चा ढूंढा, लेकिन 1 घंटे तक नहीं मिला, जब मिला तो उसके सिर पर चोट थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी.
एंबुलेंस चालक ने क्या कहा?
हालांकि एंबुलेंस चालक का कहना है कि गर्भवती महिला की डिलेवरी घर पर ही हो चुकी थी और जब वो पहुंचे तो नवजात की सांसे नहीं चल रही थीं. हादसे के बाद नवजात का शव करीब एक घंटे तक एंबुलेंस में नहीं मिला और बाद में निकाले जाने पर उसके सिर पर चोट के निशान पाए गए.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
108 एम्बुलेंस प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि बच्चे की सांसें थमी हुई थी. दुर्घटना में चोट से मौत हुई है या पहले यह पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होगा. फिलहाल परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है.
थाना बोरदेही के टीआई राधेश्याम वट्टी ने बताया कि हमें दुर्घटना की सूचना मिली थी, लेकिन परिजनों द्वारा अभी तक कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़े: उज्जैन कलेक्टर ने महालया और महामाया माता को लगाया शराब का भोग, 27 KM तक नगर सीमा पर लगेगी मदिरा की धार