Army Truck Accident: जम्मू में देर रात खाई में गिरी सेना की गाड़ी, आगर जिले का जवान शहीद

Jammu Kashmir Army Truck Accident: सोमवार की देर रात जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सेना की एक गाड़ी खाई में जा गिरी. इस हादसे में एमपी का एक जवान शहीद हो गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आगर के रहने वाले आर्मी जवान का जम्मू सड़क हादसे में निधन

MP Army Solider Death: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी जिले में सोमवार की देर रात को सेना की एक गाड़ी (Army Vehicle) सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा (Agar Malwa) जिले के ग्राम नरवल का रहने वाला नायक बद्रीलाल यादव (Badrilal Yadav) शहीद हो गया. बताया गया कि मृतक लांस नायक यादव का शव कल, यानी बुधवार सुबह सेना के वाहन से उसके गांव लाया जाएगा, जहां उसे अंतिम विदाई दी जाएगी.

दुर्घटना से पहले हुई थी पत्नी से बात

मृतक शहीद सैनिक की अपनी पत्नी से अंतिम बार बात दुर्घटना से पहले शाम करीब 7:30 बजे हुई थी. उनकी पत्नी निशा यादव 30 वर्ष की है और उनके साथ अब उनके दो बच्चे हैं. एक लड़का 11 साल का और एक लड़का 8 साल का है. शहीद जवान का शव बुधवार को सुबह लगभग 9 बजे के आसपास उनके घर पर लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- विजयपुर उपचुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर को हटाया गया, कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग का फैसला

सूडान में भी दे चुके हैं अपनी सेवाएं 

शहीद बद्रीलाल यादव की पोस्टिंग सबसे पहले लगभग 12 साल पहले जम्मू कश्मीर में हुई थी. उसके बाद असम और अन्य राज्यों के अलावा आंध्र प्रदेश में भी उनकी पोस्टिंग हुई. साल 2019 में उन्होंने शांति सेवा मिशन में सूडान में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

शासकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

जिले के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार शासकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. बुधवार को सुबह शव आने की संभावना है. शव आने के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Chandel Era Ponds: बुंदेलखंड की चंदेलकालीन बावड़ियों को मिलेगी नई पहचान, छतरपुर पहुंची सर्वे टीम