जगद्गुरु रामानंदाचार्य की नसीहत, कथावाचकों और धर्माचार्य महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करने से बचें

जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्रीराम दिनेश आचार्य महाराज ने कथावाचकों और धर्माचार्यों से महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणियों से बचने का आग्रह किया है. अयोध्या से ग्वालियर पहुंचे श्रीराम दिनेशाचार्य महाराज ने लिव-इन प्रथा को भी गलत परंपरा बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पूरे देश में धर्माचार्य और प्रवचन कर्ताओं की ओर से महिलाओं के प्रति जो अलग-अलग बयानबाजी की जा रही है, उसको लेकर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्रीराम दिनेश आचार्य  महाराज काफी नाराज हैं. अयोध्या से ग्वालियर पहुंचे श्रीराम दिनेशाचार्य महाराज ने कहा कि  कथावाचकों और धर्मचार्यों को महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करने से बचना चाहिए.

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने लिव-इन प्रथा को एक गलत परंपरा बताया. उनका कहना है कि भारतीय समाज व्यवस्था में इसके लिए कोई स्थान नहीं है. हमारे रिश्ते पवित्रता के धागे में बंधे होते हैं, जिनका नैतिक मूल्य होता है.

जीतू पटवारी के बयान पर बोले

हाल ही में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं के प्रति दिए बयान और उनके मध्य प्रदेश की महिलाओं के सर्वाधिक संख्या में शराब के सेवन किए जाने के मुद्दे पर भी उन्होंने  अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि उनके पास कोई तथ्य और आंकड़े होंगे, जिसके आधार पर उन्होंने कहा है. 

श्रीराम दिनेश आचार्य महाराज अयोध्या से ग्वालियर में एक दिव्य श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ में शामिल होने के लिए आए हैं. यह कथा 27 अगस्त से 3 सितंबर तक ग्वालियर के जीवाईएमसी क्लब परिसर में चलेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- रायपुर में दिनदहाड़े 5 लाख की उठाईगिरी, शिक्षिका से सोना-चांदी की चेन लेकर गायब हुईं महिलाएं