MP: हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा युवक, समझाते रहे लोग, 5 घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा, कारण जान हैरान रह जाएंगे...

Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में वेतन नहीं मिलने पर युवक हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा गया. इस दौरान लोग समझाते रहे, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं था. यह हाईवोल्टेज ड्रामा घंटों चला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: जबलपुर शहर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने जिंदगी से परेशान होकर हाइटेंशन लाइन के टावर पर चढ़कर आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की.  जबलपुर-दमोह मार्ग पर नगना गांव के पास यह नाटकीय घटनाक्रम करीब पांच घंटे तक चलता रहा.

हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा युवक

लक्ष्मण वंशकार नामक युवक जबलपुर के समीप एक फैक्ट्री में काम करता है. बताया जा रहा है कि उसे पिछले 10 दिनों से वेतन नहीं मिला था और काम के दौरान उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. मानसिक तनाव से जूझते हुए युवक ने गुस्से और मायूसी में हाइटेंशन लाइन के टावर पर चढ़कर अपने कपड़े उतार दिए. जेब में रखे 13000 नकद और अपना मोबाइल भी नीचे फेंक दिया.

Advertisement

लोगों ने देखा तो वहां लग गई भीड़

युवक को टावर पर चढ़ा देख स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही माढ़ोताल थाना पुलिस, नगर निगम की टीम, एसडीआरएफ और दमकल विभाग का दस्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस और परिजनों ने युवक को शांत कराने के लिए घंटों मशक्कत की.

Advertisement

भावुक अपील के बाद टावर से नीचे उतरा युवक

युवक की जान बचाने के लिए मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उसे भरोसा दिलाया कि न सिर्फ उसकी बकाया तनख्वाह तुरंत दिलवाई जाएगी, बल्कि नया मोबाइल और कपड़े भी उपलब्ध कराए जाएंगे. परिजनों और पुलिस की भावुक अपील के बाद आखिरकार युवक टावर से नीचे उतर आया और एक बड़ा हादसा टल गया.

Advertisement

फैक्ट्री प्रबंधन से किया गया जवाब तलब

इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी रही, कोई मोबाइल में वीडियो बना रहा था तो कोई युवक के हालात पर अफसोस जता रहा था. पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल भिजवाया. मामले की जांच की जा रही है और फैक्ट्री प्रबंधन से जवाब तलब किया गया है.

घर की बिजली से 600 गुना अधिक करंट

132 केवी हाई टेंशन लाइन के टावर के तार में एक लाख 32 हजार वोल्ट करंट बहता है, जबकि घर की बिजली में 220 वोल्ट करंट रहता है. ट्रांसको के इंजीनियर के अनुसार, घर की बिजली से 132 केवी लाइन में 600 गुना करंट होता है. यह बताने के लिए काफी हैं कि तार के दो फीट दूर से ही किसी को भी करंट लग सकता है. दरअसल, टावर में इंसुलेटर के माध्यम से सुरक्षित किया जाता है, इसलिए टॉवर पर चढ़ा युवक सुरक्षित बच गया.

ये भी पढ़े: ये है MP का सबसे रहस्यमयी किला, डरावनी इतनी, दूर से दिखता है पास जाओ तो हो जाता है 'गुम', रातों-रात बारात हो गई थी गायब

Topics mentioned in this article