Madhya Pradesh News: जबलपुर शहर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने जिंदगी से परेशान होकर हाइटेंशन लाइन के टावर पर चढ़कर आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की. जबलपुर-दमोह मार्ग पर नगना गांव के पास यह नाटकीय घटनाक्रम करीब पांच घंटे तक चलता रहा.
हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा युवक
लक्ष्मण वंशकार नामक युवक जबलपुर के समीप एक फैक्ट्री में काम करता है. बताया जा रहा है कि उसे पिछले 10 दिनों से वेतन नहीं मिला था और काम के दौरान उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. मानसिक तनाव से जूझते हुए युवक ने गुस्से और मायूसी में हाइटेंशन लाइन के टावर पर चढ़कर अपने कपड़े उतार दिए. जेब में रखे 13000 नकद और अपना मोबाइल भी नीचे फेंक दिया.
लोगों ने देखा तो वहां लग गई भीड़
युवक को टावर पर चढ़ा देख स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही माढ़ोताल थाना पुलिस, नगर निगम की टीम, एसडीआरएफ और दमकल विभाग का दस्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस और परिजनों ने युवक को शांत कराने के लिए घंटों मशक्कत की.
भावुक अपील के बाद टावर से नीचे उतरा युवक
युवक की जान बचाने के लिए मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उसे भरोसा दिलाया कि न सिर्फ उसकी बकाया तनख्वाह तुरंत दिलवाई जाएगी, बल्कि नया मोबाइल और कपड़े भी उपलब्ध कराए जाएंगे. परिजनों और पुलिस की भावुक अपील के बाद आखिरकार युवक टावर से नीचे उतर आया और एक बड़ा हादसा टल गया.
फैक्ट्री प्रबंधन से किया गया जवाब तलब
इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी रही, कोई मोबाइल में वीडियो बना रहा था तो कोई युवक के हालात पर अफसोस जता रहा था. पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल भिजवाया. मामले की जांच की जा रही है और फैक्ट्री प्रबंधन से जवाब तलब किया गया है.
घर की बिजली से 600 गुना अधिक करंट
132 केवी हाई टेंशन लाइन के टावर के तार में एक लाख 32 हजार वोल्ट करंट बहता है, जबकि घर की बिजली में 220 वोल्ट करंट रहता है. ट्रांसको के इंजीनियर के अनुसार, घर की बिजली से 132 केवी लाइन में 600 गुना करंट होता है. यह बताने के लिए काफी हैं कि तार के दो फीट दूर से ही किसी को भी करंट लग सकता है. दरअसल, टावर में इंसुलेटर के माध्यम से सुरक्षित किया जाता है, इसलिए टॉवर पर चढ़ा युवक सुरक्षित बच गया.