जबलपुर में ट्रैफिक सुधारने खुद मैदान में उतरे मंत्री राकेश सिंह, 350 करोड़ का मेगा फ्लाईओवर स्वीकृत

Jabalpur Mega Flyover: जबलपुर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की कमान अब खुद लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने संभाल ली है. उन्होंने न केवल प्रस्तावित योजनाओं का निरीक्षण किया, बल्कि शहर के लिए 350 करोड़ रुपये के मेगा फ्लाईओवर को भी मंजूरी दिलाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jabalpur Traffic Improvement: जबलपुर शहर में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं जबलपुर पश्चिम के विधायक राकेश सिंह ने खुद मोर्चा संभाला. उन्होंने प्रस्तावित यातायात सुधार योजनाओं का निरीक्षण करने के लिए शहर के कई प्रमुख चौराहों का दौरा किया और नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार से विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी ली.मंत्री राकेश सिंह ने इस दौरान बताया कि जबलपुर के लिए एक दीर्घकालीन और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था तैयार की जा रही है, जिसके लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. उन्होंने जानकारी दी कि हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विधानसभा के द्वितीय अनुपूरक बजट में जबलपुर जिले के विकास कार्यों हेतु लगभग 550 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. यह राशि प्रदेश के मुख्य बजट में स्वीकृत 3200 करोड़ रुपए का हिस्सा है. इस बजट में 16 महत्वपूर्ण कार्यों को मंजूरी मिली है, जिसमें जिले की लगभग सभी विधानसभाओं के विकास कार्य शामिल हैं.

350 करोड़ की लागत से बनेगा मेगा फ्लाईओवर

यातायात को सुगम बनाने के लिए जिस प्रमुख परियोजना को मंजूरी मिली है, वह है लगभग 350 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला थ्री-लेग फ्लाईओवर. यह महत्वपूर्ण परियोजना केंद्र के CIRF फंड से बनाई जाएगी. यह फ्लाईओवर शहर के सबसे व्यस्त हिस्सों को जाम मुक्त करने का काम करेगा.

 थ्री-लेग फ्लाईओवर के प्रमुख तीन मार्ग (लेग) इस प्रकार होंगे

  • पहला लेग: बंदरिया तिराहा से हवाबाग कॉलेज तक.
  • दूसरा लेग: ग्रेनेडियनर चौक से शक्ति भवन तक.
  • तीसरा लेग: ग्रेनेडियनर चौक से रामपुर छापर तक.

मंत्री सिंह ने विश्वास जताया कि इन परियोजनाओं के पूरा होने पर शहर के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम होगा और आम नागरिकों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी.

अंधमुख चौराहा बनेगा शहर का आकर्षक एंट्री पॉइंट

ट्रैफिक सुधार के साथ-साथ शहर के सौंदर्यीकरण पर भी ध्यान दिया जा रहा है. मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि शहर के एंट्री पॉइंट अंधमुख चौराहा को बेहद सुंदर बनाया जाएगा. उनका उद्देश्य है कि शहर में प्रवेश करने वाले लोग अपने मन में जबलपुर की एक अच्छी छवि लेकर आएं.वर्तमान में, जबलपुर की सड़कों और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) और नगर निगम की टीमें संयुक्त रूप से तेजी से कार्य कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: SIR: पिता के डर से छोड़ा था घर, 13 साल के बाद मिली गुम हुई बेटी, लौटी परिवार की खुशियां  

Advertisement