लग्जरी कार और 11 लाख रुपये नहीं दिए तो तोड़ देंगे सगाई, शादी के 5 दिन पहले शिक्षक ने दी धमकी तो युवती ने उठाया ये कदम

MP News: एक शिक्षक को शादी के लिए युवती के घर वालों से दहेज की मांग करना बहुत भारी पड़ गया. शिक्षक और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक स्कूल शिक्षक ने शादी से पहले लड़की के घर वालों से कार और लाखों रुपये की मांग कर दी. इतना ही नहीं ऐसा नहीं करने पर रिश्ता तोड़ते हुए दूसरी जगह शादी की धमकी दी. इससे परेशान युवती ने अपने मंगेतर के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी. पूरा मामला गोहलपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

युवती की 27 अप्रैल को शैलेंद्र झारिया से सगाई हुई थी और फिर शादी के लिए 6 मई की तारीख तय हुई थी. शिकायत में कहा गया है कि एक होटल में उनकी सगाई हुई और उस समारोह के दौरान, दुल्हन के परिवार ने दूल्हे को 2 लाख रुपये नकद, 1.25 लाख रुपये की सोने की अंगूठी और 60,000 रुपये के कपड़े दिए. 

सगाई के दो दिन बाद दूल्हे के परिवार ने 11 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर शादी रद्द करने की धमकी दी.

शिकायत के मुताबिक अचानक मांग से घबराई दुल्हन और उसके परिवार के सदस्य समस्या का पता लगाने के लिए दूल्हे के घर जा पहुंचे. बातचीत में युवती के परिजनों ने लड़के वालों की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, जिसके परिणामस्वरूप झारिया परिवार ने शादी से इनकार कर दिया. झारिया परिवार ने उसी दिन शैलेंद्र की दूसरी महिला से शादी करने की धमकी भी दी.

Advertisement

शिकायत में यह भी कहा गया है कि बारात घर, खानपान, संगीत बैंड और फोटोग्राफी के लिए अग्रिम बुकिंग समेत शादी की सभी व्यवस्थाएं की गई थीं और विवाह के निमंत्रण पत्र भी वितरित किए गए थे.

गोहलपुर थाना के प्रभारी पी. मार्को ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि दहेज की मांग के कारण शादी रद्द होने से युवती और उसके परिवार का गंभीर सामाजिक अपमान हुआ और इस वजह से भावनात्मक और वित्तीय परेशानियां झेलनी पड़ी.  युवती की शिकायत के बादपुलिस ने दहेज निषेध कानून के तहत शैलेंद्र झारिया, उनके माता-पिता भागवत और सरोज झारिया और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें महतारी वंदन योजना की 15वीं किस्त जारी, जिनका भुगतान अटका उन्हें जल्द कराना होगा ये काम 

ये भी पढ़ें कर्रेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन को न रोका जाए, समर्थन करने वालों के खिलाफ UAPA की कार्रवाई हो, नक्सल पीड़ितों ने की मांग 

Topics mentioned in this article