Jabalpur: स्कूल में घुसकर छात्र पर चाकू से हमला, प्रबंधन ने पीड़ित स्टूडेंट पर ही कर दी अनुशासनात्मक कार्रवाई 

MP News: जबलपुर की एक स्कूल के अंदर छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. इस मामले के बाद दहशत का माहौल है. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र स्थित सिम्बायोसिस स्कूल में उस समय अफरातफरी मच गई, जब मुंह पर कपड़ा बांधकर आए एक अज्ञात युवक ने स्कूल परिसर में एक छात्र पर चाकू से हमला करने की कोशिश की. आरोपी युवक ने स्कूल में घुसकर कक्षा 11 में पढ़ने वाले 17 साल के नाबालिग छात्र पर जानलेवा हमला किया, हालांकि स्कूल स्टाफ की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया.

हमलावर की हरकतें स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने हमलावर युवक को बाहर निकाल दिया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि पीड़ित छात्र के खिलाफ ही स्कूल प्रबंधन ने अनुशासनात्मक कार्रवाई कर दी.

अधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुंभरे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र का किसी अन्य युवक से इंस्टाग्राम पर कमेंट को लेकर विवाद हुआ था. इसी रंजिश में आरोपी युवक ने मुंह पर कपड़ा बांधकर स्कूल में प्रवेश किया और छात्र पर हमला करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच जारी है. अभी आरोपी फरार है. इस घटना के बाद छात्रों और अभिभावकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें शिवपुरी में हाईटेंशन तार टूटा, नदी में फैला करंट! बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ये भी पढ़ें युवक की हत्या कर फेंक दिया था शव, 8000 रुपये के इनामी हत्यारे को पुलिस ने ढूंढ निकाला

Topics mentioned in this article