Road Accident : नेशनल हाईवे में दो ट्रकों के बीच भिड़ंत से लगी भीषण आग, सिहरन पैदा करने वाला मंजर आया सामने
Fire Between Trucks : मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हुई है. ये टक्कर जबलपुर रायपुर नेशनल हाईवे पर हुई है. इस बीच ट्रकों में भीषण आग लग गई. ये घटना जबलपुर के बरेला मंदिर व नरसिंह बाबा के पास की बताई जा रही.
जबलपुर-रायपुर हाईवे पर ट्रकों में भीषण भिड़ंत, आग ने मचाई तबाही. बरेला मंदिर के पास हुए हादसे में ट्रकों में लगी आग, दमकल और पुलिस ने मुश्किल से काबू पाया, सड़क पर लंबा जाम लगा.#RoadAccident | #Jabalpur | #MadhyaPradesh pic.twitter.com/MM8F9dR2Sq
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 15, 2024
आग लगते ही सड़क के दोनों तरफ सड़क पर लंबा जाम लग गया. घटना की सूचना लगते ही मौके पर बरेला पुलिस और दमकल के वाहन पहुंचे. दमकल के वाहन मुश्किल से आग पर काबू पा सके.
ये भी पढ़ें- डायनासोर का अंडा देखना हो तो आ जाइए ग्वालियर, देश के पहले जियो साइंस म्यूजियम का शुभारंभ