UPI Payment Fraud: युवती ने ऑनलाइन फूड किया ऑर्डर, UPI पेमेंट के दौरान खाते से उड़ गए 97,525 रुपए

Online Payment Fraud: यूपीआई पेमेंट के जरिए 97, 535 रुपए की ठगी की शिकार हुई युवती ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूपीआई प्रक्रिया शुरू करने ही वाली थी कि उसका फोन हैक हो गया. एक के बाद एक तीन नंबरों से युवती को कॉल आए और फिर एक लिंक भेजकर पेमेंट कंफर्म करने को कहा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
girl order food online and lost big amount by UPI payment fraud

Online Payment Fraud: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले एक अजीबोगरीब ऑनलाइन सामने आया है. एक युवती ने ऑनलाइन फूड आर्डर किया और यूपीआई से पेमेंट के दौरान उसके खाते से कुल 97, 525 रुपए निकल गए. युवती के मुताबिक युवती ने जब यूपीआई से पेमेंट की कोशिश की थी, तो उसका मोबाइल उसके नियंत्रण से बाहर हो गया था. 

यूपीआई पेमेंट के जरिए 97, 535 रुपए की ठगी की शिकार हुई युवती ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूपीआई प्रक्रिया शुरू करने ही वाली थी कि उसका फोन हैक हो गया. एक के बाद एक तीन नंबरों से युवती को कॉल आया और फिर एक लिंक भेजकर पेमेंट कंफर्म करने को कहा गया था.

ये भी पढ़ें-देर रात भूल जाएं ढाबे का खाना, राजधानी रायपुर में आधी रात खुला मिला ढाबा और बार तो खैर नहीं!

पीड़ित युवती ऑनलाइन फूड मंगाने के लिए यूपीआई से पेमेंट करने वाली थी

मामला गौरी घाट थाना क्षेत्र का है. ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई पीड़ित युवती ने ऑनलाइन फूड मंगाने के लिए ऐप से फूड ऑर्डर किया और यूपीआई के जरिए पेमेंट भी ऑनलाइन करने वाली थी. युवती ने बताया कि उसने यूपीआई पेमेंट की प्रक्रिया शुरू की ही थी कि उसका मोबाइल हैक हो गया.

पेमेंट कंफर्म करते ही मोबाइल पर 97,525 रुपए डेबिट का मैसेज आया

रिपोर्ट के मुताबिक युवती को फोन हैक होने के बाद तीन नंबरों से युवती के पास कॉल आए और फिर एक कॉलर एक लिंक भेजकर पेमेंट कंफर्म करने को कहा था. युवती ने बताया कि थोड़ी ही देर में यूनियन बैंक से युवती के मोबाइल पर 97,525 रुपए की निकासी का मैसेज आया, जिसके बाद युवती ने अपना खाता फ्रीज करवाया और पुलिस को मामले की सूचना दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-गजब फर्जीवाड़ाः जिंदा लोगों को कागज़ों में मृत दिखाकर जालसाजों ने निकाल लिए लाखों, खुली पोल तो मचा हड़कंप

एडिशनल एसपी जबलपुर सूर्य कांत शर्मा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मामला ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों की एक और मिसाल है, जिससे सतर्क रहने की जरूरत है. ठगों ने यूपीआई पेमेंट से पहले पीड़िता का फोन हैक करके ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया.

अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

गौरी घाट पुलिस ने युवती की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस तीनों मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है और कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. यह एक तरह अनूठा मामला है, जब कोई यूपीआई पेमेंट के जरिए ठगी का शिकार हुआ है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-CM Rakshabandhan Gift: CM मोहन आज 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 1500 रुपए