Jabalpur News : हड़ताल पर बैठे पटवारियों ने खुद को मारे कोड़े, मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी 

Jabalpur News : मध्यप्रदेश में बीते 22 दिनों से पटवारी हड़ताल पर हैं. पटवारियों का कहना है कि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है इसलिए सभी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. इसी कड़ी में सरकार के रवैये को देखते हुए जबलपुर में आज पटवारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
(हड़ताल पर बैठे पटवारियों ने खुद को मारे को)

Jabalpur News : मध्यप्रदेश में बीते 22 दिनों से पटवारी हड़ताल पर हैं. पटवारियों का कहना है कि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है इसलिए सभी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. इसी कड़ी में सरकार के रवैये को देखते हुए जबलपुर में आज पटवारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया है. बताया जा रहा है कि हड़ताल पर बैठे पटवारियों ने खुद पर कोड़े बरसाए. इसके साथ ही प्रदर्शन करते हुए सड़कों को झाड़ू से साफ भी किया. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं: 

मांगों को लेकर पटवारियों का प्रदर्शन जारी 

मालूम हो कि मध्यप्रदेश में पटवारी हड़ताल पर हैं. इनके हड़ताल को 22 दिन हो रहे हैं.  मध्य प्रदेश के 19 हजार पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. पिछले 25 वर्षों से लंबित मांगें पूरी न होने के चलते प्रदेश भर के पटवारी सरकार से नाराज चल रहे हैं, जिसके चलते जून महीने से पटवारियों का आंदोलन जारी है. इसी को लेकर पटवारियों का मानना है कि सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही. लिहाजा आज पटवारियों ने जबलपुर के मालवीय चौक पर प्रदर्शन किया है. पटवारियों ने सड़कों पर झाड़ू भी लगाई और सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए खुद पर कोड़े भी बरसाए. 

Advertisement

हड़ताल पर बैठे पटवारियों ने लगाई झाड़ू

मांगे पूरी होने तक चालू रहेगी हड़ताल 

इस दौरान पटवारियों की ओर से 5 सूत्रीय मांगों को लेकर समय-समय पर ज्ञापन दिए गए, लेकिन सरकार की ओर से कोई आश्वासन न मिलने के कारण पटवारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है. बता दें कि प्रदर्शन में अनेक महिला पटवारी भी मौजूद रहीं, जिनका कहना है कि सरकार चुनाव के चलते हर वर्ग की लंबित मांगों को पूरा कर रही है, लेकिन हम पटवारियों के बलबूते पुरस्कार लेने वाली सरकार को हमारी कोई परवाह नहीं. इसलिए 22 दिन की हड़ताल के बावजूद हमारी मांगों को अनसुना किया जा रहा है. पटवारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, प्रदर्शन जारी रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अशोकनगर की कृतिका कैसे बनी सीरीज Bambai meri jaan की एक्ट्रेस, एनडीटीवी को बताया