MP News: कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य की सभा में विवाह की अर्जी लगाने वाले की हत्या, पड़ोसियों ने बताई चौंकाने वाली सच्चाई

Jabalpur News: जबलपुर के मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम पड़वार (खितौला) निवासी इंद्र कुमार तिवारी (49) की शादी कराने के नाम पर ठगी कर हत्या कर दी गई. एनडीटीवी टीम जब परिजनों से मिलने गांव पहुंची, तो चौंकाने वाले खुलासे हुए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Aniruddhacharya: कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य की सभी में शादी की अर्जी लगाकर सुर्खियों में निवासी इंद्र कुमार तिवारी (Indr KUmar Tiwari) की हत्या कर दी गई है. दरअसल, पिछले महीने सिहोरा के पास रिवंझा गांव में आयोजित प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य (Aniruddhacharya) के कथा मंच पर उन्होंने अपनी शादी न होने की समस्या बताई थी. इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनके पास 18 एकड़ जमीन है. लिहाजा, वह हर हाल में शादी करना चाहते हैं, ताकि उनकी संपत्ति का कोई वारिस बन पाए. हालांकि, इस मामले में उनकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं निकली. दरअसल, उन्हें ठगों के गिरोह ने शादी के नाम पर अपने झांसे में लेकर उनकी हत्या कर दी है.  

घर पर मिलने आया था ठग हत्यारा

जबलपुर के मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम पड़वार (खितौला) निवासी इंद्र कुमार तिवारी (49) की शादी कराने के नाम पर ठगी कर हत्या कर दी गई. एनडीटीवी टीम जब परिजनों से मिलने गांव पहुंची, तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. रिश्तेदारों ने बताया कि इंद्र कुमार से पहली बार 26 मई को एक अज्ञात व्यक्ति मिलने आया था, जिसने अपनी बहन से शादी कराने की बात कही और खुशबू नाम की लड़की से बात भी कराई. इंद्र कुमार ने उस व्यक्ति की जमकर आवभगत की और होटल में खाना खिलाया और 1100 रुपये भी दिए.

यूपी के कुशीनगर में की गई हत्या

इस दौरान तय हुआ कि 2 जून को गोरखपुर में शादी होगी. इस बीच गिरोह के लोग और “खुशबू” नाम की युवती फोन पर लगातार बात कर विश्वास दिलाते रहे.  इसके बाद इन लोगों के झांसे में आकर इंद्र कुमार शादी की आस में डेढ़ लाख रुपये के जेवर और 50 हजार रुपये नकद लेकर 2 जून को घर से निकले. उन्होंने 5 जून को आखिरी बार परिवार से बात की. इसके बाद 6 जून को यूपी के कुशीनगर (हाटा) में उनकी हत्या कर दी गई.

हत्या के बाद भी घर पर आया था संदिग्ध युवक

8 जून को परिजनों ने मझौली थाने में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस जांच में हत्या की पुष्टि हुई. परिजनों ने बताया कि 9 जून को एक संदिग्ध युवक घर पर ताला खोलकर कुछ तलाश रहा था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध पर वह चाबी फेंक कर भाग गया.

Advertisement

Bribe Case: बर्थडे पर रिश्वत लेते पकड़ा गए साहब; एक दिन बाद था रिटायरमेंट, सागर में लोकायुक्त का एक्शन

इंद्र कुमार अपने परिवार में अकेले थे, खेती और अतिथि शिक्षक के रूप में काम करते थे. शादी के झांसे देकर उन्हें विश्वास में लेकर गिरोह ने सुनियोजित ढंग से बुलाया और फिर गहने व कैश लूटकर हत्या कर दी. पुलिस अब हत्या के साथ गिरोह तक पहुंचने और इंद्र कुमार की संपत्ति की सुरक्षा में जुटी है. यानी यह मामला सोशल मीडिया से शुरू होकर सुनियोजित ठगी और हत्या पर जाकर खत्म हुआ, जिससे गांव में दहशत और आक्रोश फैला दिया है. 

IISER IAT 2025: सागर के लाल का कमाल; आर्ट्स के छात्र उत्कर्ष सेन ने साइंस में रचा इतिहास! ऐसी है सफलता की कहानी

Advertisement

Topics mentioned in this article