Criminal Parade: 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है' हिस्ट्रीशीटर गुनगुना रहा था, पुलिस मुस्कुरा रही थी...

Notorious Criminal Parade: 27 से अधिक आपराधिक केस में नामजद आदतन अपराधी के मुंह से 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है' की लाइन हास्यास्पद लग रही है. दिलचस्प है कि संजू पटेल नामक शातिर अपराधी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी एनएसए के तहत पुलिस कार्रवाई कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
27 CRIMINAL CASES HISTORY-SHEETER SANJU PATEL ARRESTED AND PARADED ON STREETS BY POLICE, JABALPUR, MP

Historysheeter Criminal Parade: जबलपुर जिले में 27 आपराधिक केस में नामजद एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिसकर्मियों ने परेड कराया. परेड के दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश कान पकड़े हुए 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है' गुनगुनाता हुआ चल रहा है और परेड में शामिल पुलिसकर्मी सीना फुलाए चेहरे पर मुस्कान चिपकाए चल रहे है.

27 से अधिक आपराधिक केस में नामजद आदतन अपराधी के मुंह से 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है' की लाइन हास्यास्पद लग रही है. दिलचस्प है कि संजू पटेल नामक शातिर अपराधी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी एनएसए के तहत पुलिस कार्रवाई कर चुकी है.

ये भी पढ़ें-Jugad Bridge: जब वर्षों तक नहीं हुई सुनवाई तो सामूहिक श्रमदान से ग्रामीण यहां बना रहे 'जुगाड़ का पुल'

रांझी में इलाके में सबसे शातिर अपराधी के रूप में शुमार है संजू पटेल

रिपोर्ट के मुताबिक रांझी में इलाके में सबसे शातिर अपराधी के रूप में शुमार संजू पटेल को पुलिस बुधवार को पकड़ने में सफलता पाई है. कुख्यात बदमाश की धरपकड़ के दौरान पुलिस ने कई हथियारों की बरामदगी की है. उसकी गिरफ्तारी के बाद सड़क पर परेड करवाकर अब पुलिस खींसे निपोर रही है, जो एक नहीं, बल्कि 27 से अधिक केस में नामजद है.

कलेक्टर के आदेश पर संजू पटेल के खिलाफ हुई एनएसए की कार्रवाई 

गौरतलब है 27 से अधिक आपराधिक केस में नामजद शातिर बदमाश संजू पटेल की दहशत से क्षेत्र में लोग बहुत दिनों से परेशान थे. इसी को आधार बनाकर कलेक्टर के आदेश पर आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है. उसके खिलाफ हत्या का प्रयास,अवैध वसूली, चोरी, आबकारी, आर्म्स एक्ट, मारपीट और  विस्फोटक पदार्थ एक्ट केस पंजीबद्ध है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-प्रोफेसर को अगवा कर ​​बनाया न्यूड वीडियो, मांग रहे थे 25 लाख की फिरौती, गिरफ्तार गैंग सरगना निकला सीएफ जवान

आदतन अपराधी संजू पटेल एक के बाद एक 27 अपराधों में शामिल होता रहा. इस दौरान कई बार पकड़ा भी गया, लेकिन शातिर अपराधी बन चुके संजू पटेल अपराध की दुनिया से न ही बाहर आया और न ही उसकी आदतों में सुधार आया है. बल्कि लगातार अपराध करता आ रहा है.

आपराधिक कृत्यों के कारण लोग संजू पटेल के खिलाफ रिपोर्ट नहीं करते थे

रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि पुरानी बस्ती में रहने वाले संजू पटेल को मुखबिर की सूचना पर बुधवार देर रात गिरफ्तार किया गया. उसके आपराधिक कृत्यों के कारण क्षेत्र में भय और आतंक का माहौल था, उसके खिलाफ लोग सूचना देने एवं रिपोर्ट करने से डरते थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-World Disability Day: दिव्यांग को हेड कांस्टेबल ने जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होते ही हुआ संस्पेंड