Nema Heart Hospital Fire: जबलपुर के नेमा हार्ट हॉस्पिटल की पांचवीं मंजिल पर लगी आग, मचा हड़कंप

Jabalpur Nema Heart Hospital Fire: जबलपुर में मंगलवार की रात नेमा हार्ट हॉस्पिटल की पांचवीं मंजिल पर अचानक आग लग गई, जिससे लोगों के बीच हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jabalpur Nema Heart Hospital Fire: जबलपुर में मंगलवार की रात नेमा हार्ट हॉस्पिटल की पांचवीं मंजिल पर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. हालांकि समय रहते दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस घटना ने शहर में हॉस्पिटलों को लेकर जारी फायर एनओसी की अनदेखी पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

नेमा हार्ट हॉस्पिटल की पांचवीं मंजिल पर लगी भीषण आग

जानकारी के अनुसार, नगर निगम द्वारा की गई जांच में नेमा हार्ट हॉस्पिटल की फायर एनओसी में अनियमितताएं पाई गई थीं. इसको लेकर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा 17 अप्रैल को अस्पताल प्रबंधन को पत्र भेजकर अस्पताल में मरीजों की नई भर्ती पर रोक लगा दी गई थी. पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि वर्तमान में भर्ती मरीजों का इलाज पूरा कर उन्हें डिस्चार्ज किया जाए और नए मरीज न भर्ती किए जाएं. इसके बावजूद अस्पताल में मरीजों की भर्ती और उपचार का कार्य पूर्ववत जारी रहा.

अस्पताल में मचा हड़कंप

यह स्थिति प्रशासनिक लापरवाही और नियमों की खुलेआम अनदेखी को दर्शाती है. नेमा हार्ट हॉस्पिटल की घटना ने दो साल पहले जबलपुर के एक अन्य निजी अस्पताल में हुई भीषण अग्निकांड की याद ताजा कर दी, जिसमें सात लोगों की जान चली गई थी. उस समय भी फायर एनओसी और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर हंगामा हुआ था, लेकिन सुधारात्मक कदमों का अभाव आज फिर उजागर हो गया है.

नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के बीच समन्वय की कमी और जिम्मेदार एजेंसियों की उदासीनता एक बार फिर सामने आई है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस बार क्या ठोस कार्रवाई करता है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो.

Advertisement

ये भी पढ़े: MP: डकैती डालने की तैयारी कर रहा हरियाणा का गिरोह, 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियारों का जखीरा और वाहन जब्त

Topics mentioned in this article