MP ऑनलाइन सेंटर सील, फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाया तो हुआ एक्शन  

MP News:  फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने का खुलासा होने पर एमपी ऑनलाइन सेंटर को सील कर दिया गया है. ये कार्रवाई जबलपुर में हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एमपी ऑनलाइन सेंटर पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया गया है. ये कार्रवाई फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायत के बाद प्रशासन ने की है. छापे के दौरान संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं. 

हुई थी शिकायत

दरअसल एमपी ऑनलाइन सेंटर में फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायत हुई थी. जैसे ही कलेक्टर को इसकी जानकारी मिली उन्होंने शिकायत के आधार पर अधारताल और रांझी एसडीएम को जांच के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद पुलिस बल के साथ टीम ने सेंटर की जांच की.इस दौरान टीम को  कई संदिग्ध दस्तावेज मिले, जिनमें विभिन्न स्कूलों के दाखिला खारिज प्रमाण पत्र और प्राचार्यों के हस्ताक्षरित कागजात शामिल थे.

बड़ी संख्या में फर्जी बीपीएल कार्ड भी पाए गए. प्रथम दृष्टि में जाति प्रमाण पत्रों पर संदिग्ध हस्ताक्षर मिले, जो फर्जी प्रतीत हो रहे हैं.

सेंटर किया गया सील

एसडीएम अधारताल पंकज मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर रांझी एसडीएम आर.एस. मरावी और पुलिस बल के साथ घमापुर स्थित मलिक एसोसिएट एमपी ऑनलाइन सेंटर पर छापा मारा गया. प्रारंभिक जांच में सेंटर से फर्जी तरीके से बनाए गए कई दस्तावेज मिले हैं. चूंकि सेंटर संचालक फिलहाल शहर से बाहर है, इसलिए सेंटर को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें Election: : BJP की बड़ी कार्रवाई... 89 बागी नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, देखें नाम

Advertisement

हो सकती है कड़ी कार्रवाई

प्रशासन ने कहा है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकरण से यह संकेत मिलता है कि फर्जी दस्तावेज तैयार करने का एक संगठित गिरोह सक्रिय हो सकता है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें, ताकि इस तरह की धोखाधड़ी पर लगाम लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें पंचायत चुनाव : नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी का किया मर्डर, आधी रात घर में घुसकर मार डाला

Advertisement

Topics mentioned in this article