Jabalpur: मटर उत्पादन ने रचा इतिहास, इतना हुआ व्यापार की छोटी पड़ गई मंडी! देश में मटर का केंद्र बना जबलपुर

Jabalpur Matar Mandi: भारत में मटर बिक्री के मुख्य केंद्र के रूप में जबलपुर मटर मंडी उभर रही है. इस साल यहां मटर की अच्छी फसल हुई है, जिससे किसानों और थोक विक्रेताओं को अच्छा मुनाफा हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jabalpur Peas Market: जबलपुर में मटर किसानों की हो रही बंपर बिकरी

Latest News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) जिले में इस साल मटर की बंपर फसल हुई है. देशभर में जबलपुर के मटर की बढ़ती मांग और उसकी उत्कृष्ट गुणवत्ता ने इसे राष्ट्रीय पहचान दिला दी है. हर दिन सैकड़ों ट्रक मटर (Peas) लेकर यहां की मंडी पहुंच रहे हैं. प्रशासन द्वारा स्थापित अस्थाई मंडी (Temporary Mandi) अब किसानों और व्यापारियों की जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ साबित हो रही है. नए मंडी की जरूरत यहां के लोगों को महसूस हो रही है.

मटर की हुई बंपर पैदावार

हुए हैं कई नवाचार

एक अनुमान के अनुसार, जबलपुर में हर साल लगभग 1200 करोड़ रुपये के मटर एक सीजन में बेचे जाते हैं. हाल के वर्षों में जबलपुर के आसपास मटर प्रोसेसिंग प्लांट भी स्थापित कर दिए गए हैं. फिर भी यहां की मंडी में होने वाला व्यापार अपने आप में एक मिसाल है.

मंडी का क्षेत्र बढ़ाने की मांग

ये भी पढ़ें :- E-Mandi Yojana: नए साल से MP के किसानों को मंडी में हाइटेक सुविधा, CM मोहन ने कहा- ये टेंशन होगी दूर

छोटी पड़ गई मंडी

जबलपुर में 17 एकड़ में फैली मंडी अब किसान और व्यापारियों की बढ़ती आवाक के लिए कम पड़ता जा रहा है. इस साल की स्थिति को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले सालों में मंडी की जरूरतें और बढ़ेंगी. ऐसे में नई, आधुनिक और लगभग 150 एकड़ क्षेत्रफल में फैली मंडी की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Indore UPI Ban: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में यूपीआई पेमेंट 'बैन'...ऑनलाइन फ्रॉड से कारोबारी परेशान

Topics mentioned in this article