Jabalpur Hit-and-Run: मध्य प्रदेश के जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण सभी के बाद शव लेकर धरने पर बैठे रहे. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया. इससे रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर करीब 6 घंटे तक लंबा जाम लग रहा.
सरकारी नौकरी की मांग को लेकर अड़े रहे परिजन
पीड़ित परिवार 25 लाख रुपये और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे. सूचना के बाद ग्रामीण एडिसनल एसपी सूर्यकांत शर्मा और बरकड़े विधायक चैन सिंह मौके पर पहुंचे और परिवार को समझाइश दी. हालांकि मृतकों को 10 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली चोट पर एक लाख रुपये की सहायता राशि देने पर सहमति बनी.
आरोपी कार मलिक गिरफ्तार
वहीं सहमति होने के बाद जाम खुलवाया गया. बता दें कि पुलिस ने आरोपी कार मलिक दीपक सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी लखन सोनी की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की अलग-अलग तीन टीम तलाश कर रही है. वहीं हादसे के वक्त कार को एक लड़की चला रही थी, इस बात की भी पुलिस जांच कर रही है.
5 मजदूरों की मौत
बता दें कि रविवार की दोपहर जबलपुर के थाना बरेला इलाके में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खाना खा रहे 20 लोगों को रौंद दिया था. ये सभी मजदूर हाईवे पर लगी ग्रिल पर पेंटिंग का काम कर रहे थे और भोजन के लिए सड़क किनारे बैठे थे.
इस दर्दनाक हादसे में 2 महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 3 मजदूरों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया... करीब 10 घायल मजदूर जिला अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं 7 मजदूरों को हल्की चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Jabalpur Hit and Run: जबलपुर हाईवे पर क्रेटा कार का कोहराम, सड़क किनारे बैठे 20 मजदूरों को कार चालक ने रौंदा...