Jabalpur: स्कूटी पर सवार होकर घूम रहे थे पांच लोग, CCTV में हुआ कैद, अब घर जाकर पुलिस ने थमाया 1300 रुपये का चालान

MP News: स्कूटी पर सवार 5 लोगों में से कोई भी हेलमेट नहीं लगाए हुए था. वहीं स्कूटी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी नहीं थी. इन सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वाहन मालिक के घर पहुंचकर 1300 रुपये का चालान थमा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Traffic rules: जबलपुर शहर की सड़कों पर चलती एक स्कूटी पर पांच लोगों को सवार देख ट्रैफिक पुलिस चौंक गई. अधारताल थाना क्षेत्र के शिव नगर इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्य एक स्कूटी पर सवार होकर बाजार घूमने निकले थे. यह पूरा मामला CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन मालिक को घर पर ही पकड़कर चालान थमा दिया.

  • स्कूटी पर पांच लोगों की सवारी CCTV में हुई कैद
  • वाहन नंबर के आधार पर मालिका का पता लगाया गया
  • बिना हेलमेट, ओवरलोडिंग और मानक नंबर प्लेट नहीं होने पर चालान
  • 1300 रुपये का चालान घर पहुंचकर थमाया गया
  • ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से की नियमों के पालन की अपील

CCTV के अधार पर पुलिस ने वाहन मालिक को थमाया चालान

घटना का फुटेज शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे CCTV कैमरों में कैद हुआ. वाहन का नंबर- एमपी 20 एसटी 5667- स्पष्ट रूप से फुटेज में नजर आया. स्कूटी पर सवार लोगों में कोई भी हेलमेट नहीं लगाए था और स्कूटी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी नहीं थी. इन सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले में त्वरित एक्शन लिया.

पुलिस ने थमाया 1300 रुपये का चालान

वाहन की जानकारी जुटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने परिवहन विभाग से डिटेल्स मांगी. पता चला कि स्कूटी शिव नगर निवासी रुकमणी के नाम दर्ज है. इसके बाद पुलिस टीम सीधे उनके निवास पहुंची और नियमों की अवहेलना के लिए कुल 1300 रुपये का चालान थमा दिया.

ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील

चालान में जिन उल्लंघनों का उल्लेख किया गया, उनमें शामिल हैं- ओवरलोडिंग (अधिक सवारी), बिना हेलमेट वाहन चलाना, और मानक नंबर प्लेट न होना. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. भविष्य में ऐसे मामलों में सख्ती बरती जाएगी और नागरिकों से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

Advertisement

ये भी पढ़े: Pudina Benefits: गर्मियों में सेहत का खजाना है पुदीना, शरीर को रखता है ठंडा, कुदरत का भी है वरदान, जानें फायदे

Topics mentioned in this article