MP: लोकल फंड ऑडिट विभाग में करोड़ों रुपए का खेला, सहायक संचालक सहित तीन अफसर सस्पेंड

MP Crime News: लोकल फंड ऑडिट विभाग में बड़ी गड़बड़ी हुई है. इस मामले में विभाग मे कड़ा एक्शन लेते हुए सहायक संचालक सहित 3 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में लोकल फंड ऑडिट विभाग (स्थानीय निधि संपरीक्षा विभाग) में 7 करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आया है. इस खेला में शामिल 3 अफसरों पर निलंबन की गाज गिर गई है. 

कैसे हुआ घोटाला?

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि आरोपी संदीप शर्मा ने अधिकारियों की लॉगिन आईडी और पासवर्ड ले कर फर्जीवाड़ा किया. उसने विभागीय अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर का दुरुपयोग करते हुए मृत और रिटायर्ड कर्मचारियों के नाम पर फर्जी भुगतान आदेश जारी किए. इतना ही नहीं ट्रांसफर की गई रकम अपनी पत्नी स्वाति मिश्रा और अन्य रिश्तेदारों के खातों में डाली.

Advertisement
विभाग के बाबू सहायक ग्रेड-3 संदीप शर्मा ने फर्जी भुगतान देयक और आदेश बनाकर सरकारी राशि को अपात्र खातों में ट्रांसफर कर दिया.

जब ट्रेजरी विभाग ने कुछ लेन-देन पर संदेह जताया और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर आपत्ति उठाई, तब यह घोटाला सामने आया. मामला कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना तक पहुंचा, जिसके बाद विस्तृत जांच शुरू हुई.

Advertisement

तीन अधिकारी निलंबित, आरोपी फरार

प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संदीप शर्मा, सीनियर ऑडिटर सीमा तिवारी और एडिशनल डायरेक्टर प्रिया विश्नोई को निलंबित कर दिया. इसके अलावा, संयुक्त संचालक मनोज बरैया को भोपाल मुख्यालय अटैच किया गया. वहीं मुख्य आरोपी संदीप शर्मा फरार हो गया है और उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Advertisement

संदिग्ध पत्र ने बढ़ाया शक

इस घोटाले के बाद संदीप शर्मा का एक हस्तलिखित पत्र विभागीय ग्रुप और उसके कुछ मित्रों के पास पहुंचा. पत्र में उसने दावा किया कि पूरी गड़बड़ी उसी ने की है और किसी अन्य अधिकारी का इसमें कोई दोष नहीं है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक पत्र की भाषा और परिस्थितियों को देखकर यह संदेह जताया जा रहा है कि आरोपी को बंधक बनाकर यह पत्र लिखवाया गया हो ताकि जांच में पूरा दोष केवल उसी पर आए और असली गबनकर्ता बच जाएं.

ये भी पढ़ें Live Updates: आज पेश होगा मध्य प्रदेश का बजट, सरकार देगी कई बड़ी सौगातें, यहां देखें पल-पल की अपडेट्स

पुलिस जांच और रिकवरी की तैयारी

कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने NDTV से कहा कि घोटाले में शामिल सभी लोगों की संपत्तियों की जांच होगी और राशि की रिकवरी भी की जाएगी। ओमती थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और संदीप शर्मा की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. दीपक सक्सेना का कहना है कि यह घोटाला केवल एक व्यक्ति के स्तर तक सीमित नहीं हो सकता. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आगे और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं. राज्य और स्थानीय स्तर पर गठित कमेटियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें MP Budget: बजट पेश होने से पहले PCC चीफ जीतू पटवारी का बड़ा बयान, बोले- प्रदेश में घट रही ...

Topics mentioned in this article