Patan-Katangi Road Block: जबलपुर गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के लिए सरकार भले ही तमाम योजनाएं चला रही हो, लेकिन जिम्मेदार कर्मचारी ही इन योजनाओं पर पलीता लगाने में जुटे हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है जबलपुर के कैमोरी गांव में, जहां ग्रामीणों और महिलाओं को बरसात के बीच राशन के लिए घंटों परेशान होना पड़ा.
पाटन-कटंगी रोड पर 4 घंटे चक्का जाम
राशन न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने पाटन-कटंगी रोड पर चार घंटे तक चक्का जाम कर दिया. महिलाओं, बच्चों और पुरुषों की भीड़ सड़क पर बैठ गई, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
ग्रामीणों का आरोप है कि सेल्समैन अखिलेश यादव लंबे समय से राशन वितरण में अनियमितता कर रहा है. रविवार को जब राशन बांटने का काम शुरू किया गया, तो ग्रामीणों से तीन महीने की पर्ची कटवाकर सिर्फ एक महीने का राशन दिया गया. इस मनमानी से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने सेल्समैन पर लगाया गंभीर आरोप
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि सेल्समैन राशन वितरण के दौरान शराब के नशे में रहता है और खुलेआम ग्रामीणों से धन उगाही करता है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा.
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार
सूचना मिलने पर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर समझाइश दी और पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया. काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम समाप्त किया गया.
नायब तहसीलदार ने बताया कि राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.