Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक साधारण झगड़ा हत्या में बदल गया. हत्या करने वाला पकड़ में नहीं आ रहा था, लेकिन मक्खियों की भूमिका ने पुलिस को असली अपराधी तक पहुंचने में मदद की. घटना मध्य प्रदेश जबलपुर के चरगवां गांव की है. जहां 19 साल के धरम सिंह और उसके चाचा मनोज के बीच शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.
ऐसे शुरु हुआ विवाद
30 अक्टूबर की शाम को धरम और मनोज ने साथ में शराब पार्टी करने का निर्णय लिया. उन्होंने 340 रुपए की शराब और 60 रुपए का चिकन खरीदा और राजेश ठाकुर के खेत में बैठकर पार्टी शुरू की. पार्टी के दौरान मनोज ने धरम से और पैसे की मांग की, क्योंकि उसने 400 रुपए खर्च किए थे.
गुस्से में मनोज ने पास पड़ा लकड़ी का टुकड़ा उठाकर धरम पर हमला किया. जवाब में धरम ने उसी लकड़ी के टुकड़े से मनोज पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिसके चलते मनोज की मौत हो गई.अगले दिन सुबह मनोज का खून से सना शव खेत में मिला और उसके पास लकड़ी का वही टुकड़ा पड़ा था, जिससे हत्या की गई थी.
पुलिस ने करवाई फॉरेंसिक जांच
लेकिन धरम बार-बार कह रहा था कि उसने शराब पी खाना खाया, लेकिन कोई भी विवाद नहीं हुआ, उसकी हत्या में कोई हाथ नहीं है. जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि धरम की शर्ट पर बार-बार मक्खियां बैठ रही थीं. खासकर कंधे के पास. पुलिस ने इससे संदेह के आधार पर धरम से पूछताछ की. मक्खियों के बार-बार शर्ट पर बैठने का कारण पूछने पर धरम कोई जवाब नहीं दे पाया. जिससे पुलिस का शक गहरा गया. पुलिस ने उसकी शर्ट उतरवा कर फॉरेंसिक जांच करवाई. फॉरेंसिक जांच में शर्ट पर वही खून के धब्बे पाए गए,जो उस लकड़ी के टुकड़े के खून से मेल खाते थे जिससे हत्या की गई थी. इस प्रमाण के आधार पर पुलिस ने धरम को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें MP: क्रूरता! बच्चे को उल्टा लटकाकर डंडे से पीटा, मुंह पर किया मिर्च का धुआं किया, Video Viral होते ही एक्शन