
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बकरा-बकरी चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. ताजा मामला चरगवां थाना क्षेत्र के रिखवारी झिरिया गांव से सामने आया है, जहां अज्ञात चोरों ने 16 बकरे-बकरियां चोरी कर ली. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है, जबकि पीड़ित परिवार आर्थिक संकट में आ गया है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित गणेश प्रसाद चक्रवर्ती अपने परिजनों के इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल अस्पताल गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने उनके जानवरों को एक मालवाहक वाहन में भरकर चोरी कर लिया. चोरी किए गए जानवरों में उनका सबसे कीमती बकरा 'सुल्तान' भी शामिल है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की जानकारी मिलते ही गणेश प्रसाद ने चरगवां थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें राहुल गांधी के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने जारी किया समन, मानहानि मामले में 9 मई को होना है पेश
बढ़ रही हैं चोरी की घटनाएं
हर साल बकरीद से पहले इस तरह की चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे हालांकि बकरीद में अभी कुछ महीने शेष हैं, लेकिन चोरी की घटना ने बकरी पालकों को दहशत में ला दिया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से अपील की है कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए और इस गिरोह को जल्द पकड़ा जाए. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव की फिर बढ़ी तारीख, सुकमा में बवाल, ये है नई तारीख