Jabalpur News Today : आज जबलपुर (Jabalpur) के कटनी-जबलपुर हाइवे (Katni Jabalpur Highway) पर गोसलपुर के पास एक बड़ा हादसा हो गया. ये हादसा उस वक्त हुआ जब फ्लाईओवर का कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. दोपहर के समय फ्लाईओवर बनाने के लिए इस्तेमाल हो रही क्रेन का हुक अचानक टूट गया. इसके चलते नीचे काम कर रहे दो मजदूर उसके नीचे दब गए. हादसे के बाद दोनों मजदूरों को तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक का नाम राहुल पॉल था जबकि दूसरा मजदूर हिरेंद्र पॉल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. दोनों मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. आनन-फानन में पुलिस को खबर दी गई. मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
क्रेन में तकनीकी खराबी से हुआ हादसा
ये हादसा कैसे हुआ इसे लेकर छानबीन की जा रही है. शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि क्रेन के हुक में गड़बड़ी थी जो कि ठीक से काम नहीं कर रहा था. भारी सीमेंट के स्ट्रक्चर को क्रेन के जरिए उठाया जा रहा था लेकिन हुक कमजोर होने के कारण यह दुर्घटना घटी.
ये भी पढ़ें :
Accident : दमोह में ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर 7 की दर्दनाक मौत
मर्ग कायम के बाद पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जबलपुर के SP संपत उपाध्याय ने कहा है कि अगर जांच में किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इधर, मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ें :
** खरगोन में बड़ा हादसा ! नहर में अचानक गिरी कार, 2 घंटे बाद लोगों की पड़ी नज़र