क्लब मालिक आत्महत्या मामला: मुंबई की इति तिवारी का इंदौर में सरेंडर, हनीट्रैप में फंसा ब्लैकमेलिंग का है आरोप

Club Owner Blackmail and Suicide: इंदौर शराब कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी की आत्महत्या मामले में मुंबई की युवती इति तिवारी ने अन्नपूर्णा थाने में सरेंडर कर दिया है. उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indore Liquor Businessman Suicide Case: इंदौर के बार और क्लब के मालिक भूपेंद्र रघुवंशी की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है. इस मामले में मुंबई की रहने वाली इति तिवारी नाम की युवती का नाम सामने आ रहा था, अब इसने शुक्रवार को अन्नपूर्णा थाने में वकील जिल शर्मा के जरिए सरेंडर किया है.

भूपेंद्र रघुवंशी की आत्महत्या मामले में अपने ऊपर लगे आरोपोंय को इति तिवारी ने निराधार बताया है. उसने कहा कि मेरे खिलाफ लग आरोप सब गलत हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सिर्फ भूपेंद्र रघुवंशी से मात्र दोस्ती थी.

सुसाइड नोट में महिला पर लगाए आरोप

शराब कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी ने 26 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी. मरने से पहले उन्होंने पांच पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था. जिसमें आत्महत्या के पीछे के कारणों का विस्तार से उल्लेख किया है. उन्होंने महिला पर आरोप लगाया था, आरोपी महिला ने ब्लैकमेल कर 23 लाख रुपये भी वसूल लिए. महिला ने शराब कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी को ब्लैकमेल और मानसिक तनाव देकर इतना परेशान कर दिया कि उसने आत्महत्या कर ली.

परिजनों ने लगाया था कि आरोपी महिला इंदौर में रहती थी, लेकिन बाद में नौकरी लगने पर मुंबई शिफ्ट हो गई थी. महिला फिर भी ब्लैकमेल का गंदा खेल बंद नहीं किया और वहां से रुपये भी ऐंठे. वह कार और फ्लैट तक की डिमांड करने लगी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'नहीं चाहिए तुम्हारा साथ, अब थाम लिया प्रेमी का हाथ', MP की निकिता और उसके पति को पंजाब पुलिस देगी सुरक्षा